दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, जालोर की 64वीं आमसभा सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
The-64th-general-meeting-of-The-Jalore-Central-Co-operative-Bank-Ltd.-Jalore-concluded |
दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, जालोर की 64वीं आमसभा सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 25 मार्च 2025 ) JALORE NEWS दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि., जालोर की 64वीं वार्षिक आमसभा मंगलवार को बैंक के प्रधान कार्यालय के सभा भवन में बैंक के हिस्साधारी सहकारी समितियों एवं अन्य समितियों के अध्यक्षों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में प्रशासन एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बैंक के वर्ष 2023-24 की अवधि के लेखे प्रस्तुत करते हुए बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में की गई प्रगति के बारे में सदस्यों को बताया कि बैंक की हिस्सा राशि 4121.97 लाख, अमानतें 47486.62 लाख सुरक्षित एवं अन्य कोष 9662.47 लाख ऋण उधार, 31676.80 लाख बकाया, बैक का ऋण वितरण 82115.13 लाख, बैंक की ऋण वसूली 93.27 प्रतिशत एवं बैंक की कार्यशील पूंजी 94880.58 लाख रही हैं।
उन्होंने कहा कि बैंक में कतिपय मामलों में रही कमियो का सुधार किया जाकर विशेष प्रगति लाई जावें साथ ही प्रत्येक ग्राम स्तर पर सभी प्रकार की वित्तीय सुविधाएं सहकारी बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से समय पर पूर्ण रूप से उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावें।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक नारायणसिंह चारण द्वारा बैंक की गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही विवरण की पुष्टि प्राप्त करने के साथ वर्ष 2023-24 के बैंक कार्य जो बैंक के 64वें वार्षिक प्रतिवेदन में उल्लेखित हैं, उनकी पुष्टि सदन से प्राप्त की गई साथ ही वर्ष 2023.24 के सन्तुलन चित्र एवं लाभ हानि खाते का अनुमोदन के साथ ही बजट का निर्धारण, वार्षिक कार्य योजना, बैंक की अधिकतम साख सीमा का निर्धारण, ऑडिट अनुपालना की पुश्टि तथा लाभांष के वितरण का अनुमोदन सदन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैंक के सदस्य नोसरा समिति अध्यक्ष राजवीरसिंह देवडा द्वारा समितियों की विभिन्न समस्याओं एवं इनके निराकरण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। नरता, मेंगलवा, धानोल,कारोला, तवाव, चौरा समिति के अध्यक्षों ने क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विविध समस्यों सहित अन्य समस्याएँ यथाः- बीमा क्लेम, गोदाम निर्माण व रिपेयरिंग समितियों में पासबुक प्रिन्टर, हिस्सा राशि इत्यादि समस्याओं से अवगत करवाया जिसके प्रति बैंक प्रबन्ध निदेशक ने निराकरण का आश्वासन दिया।
साधारण सभा में प्रबन्ध निदेशक ने बैंक की सभी शाखाओं के अधीनस्थ ग्राम सेवा सहकारी समितियों जिनकी वसूली एवं व्यवसाय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं शाखा स्तर पर अमानत वृद्धि एवं वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही, उन समितियों के अध्यक्ष को साफा पहनाकर तथा समिति व्यवस्थापकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन बैंक के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सुभाषचन्द्र जीनगर द्वारा किया गया।
बैठक में उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, बैंक के अधिशासी अधिकारी भवानीसिंह कविया, विशेष लेखा परीक्षक महेन्द्रसिंह भाटी तथा बैंक के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें