राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Women-s-conference-organized-on-the-occasion-of-Rajasthan-Day |
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 25 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को जालोर क्लब में महिला सम्मेलन जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम, बाड़मेर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा एलपीजी सब्सिडी राशि, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, राजीविका महिला समूह, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में किया गया तथा लाभार्थियों को कालीबाई भील योजना में 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण व 5 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण भी किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बर्तन बैंक योजना, महिला महाविद्यालयों में पुस्तकालय व रीडिंग रूम, अतिकुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन योजना में दूध की मात्रा 15 ग्राम से 25 ग्राम एवं सोलर दीदी योजना के दिशा-निर्देशों का भी विमोचन किया गया।
----------------------------------------------------------
जिला स्तरीय समारेह में इन लाभार्थियों को किया गया सम्मानित - These beneficiaries were honored in the district level ceremony
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा व मंजू सोलंकी द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजनान्तर्गत् निकिता धवल, पेपी देवी व पूजा को सम्मानित किये जाने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का बधाई संदेश प्रदान किया गया। वही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मंजू भूतड़ा पत्नी दामोदर भूतड़ा, उपेक्षा सिंह, कमला देवी, सबा मदीना उस्मानी, गुलाब कंवर, माया देवी, लक्ष्मी मीना, मंजु मेहता, लीला गहलोत, रेवती देवी, सीता बानु व शांति देवी को इंडेक्शन कूकर प्रदान किया गया।
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत जिले में 10 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई वही कार्यक्रम स्थल पर प्रतीक के रूप में अतिथियों ने चन्द्रिका कुमारी पुत्री भूराराम व छठी कुमारी पुत्री लाधुराम को स्कूटी, हेलमेट व आर.सी. प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
समर्थ महिला-समृद्ध राजस्थान की थीम पर आयोजित महिला सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, सीएमएचओ डॉ. भेराराम जाणी, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कपिल लुणा, रामजीवन विश्नोई सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएँ उपस्थित रही।
--------------------------------------------------------------------
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन मेला बुधवार को जालोर क्लब में - On the occasion of Rajasthan Foundation Day, farmers' conference and farmers' producer organization fair was held at Jalore Club on Wednesday.
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 26 मार्च, बुधवार को दोपहर 12 बजे जालोर क्लब में किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन मेले का आयोजन किया जायेगा।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन मेले में कृषक, पशुपालक, प्रगतिशील कृषक, उद्यानिकी कृषक, कृषक मित्र एवं कृषक उत्पादन संगठन भाग लेंगे। कार्यक्रम में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन के मेले का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा।
------------------------------------------------------------------
युवा महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन - Awareness workshop organized for young women
------------------------------------------------------------------
आगाज फाउंडेशन जयपुर, सिद्धार्थ महाविद्यालय सांचौर व हाड़ौती आदिम जनजाति विकास समिति कोटा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। आगाज फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन देवठीय ने बताया कि देश आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं लेकिन महिलाएं आज भी स्वतंत्र नहीं है। समाज में आज भी जातिगत एवम लिंगभेद चरम पर है इसके लिए कई घटक जिम्मेदार है उन कारणों को महिलाओं को जानना होगा एवम उनसे परे जाकर स्वतंत्रता प्राप्त करनी होगी वर्तमान में महिला साक्षरता दर बहुत कम है अधिकांश समस्याओं की जड़ अशिक्षा है महिलाओं को आत्मनिर्भर होना होगा इसके लिए शिक्षा जरूरी है
सिद्धार्थ महाविद्यालय की निदेशक डॉक्टर ममता मेघवाल ने कहा कि महिलाओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश करना होगा सरकार के द्वारा महिलाओं की शिक्षा के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है उन्हे जानना होगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार वेरसीराम पारेंगी ने बताया कि पढ़ी लिखी नारी दो घर का उत्थान करती है इसलिए आपको शिक्षा से अपना सर्वांगीण विकास करना होगा।
व्याख्याता पोपटलाल धोरावत ने बताया कि नारी कुल एवम समाज की उद्धारक होती है स्वयं को किसी से कमजोर नहीं समझना है एवम आत्मविश्वास से अपना कार्य करना है प्राचार्य मोहन लाल चौहान ने मंच संचालन किया एवम महिला शिक्षा के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सिद्धार्थ महाविद्यालय के निदेशक डॉ ममता मेघवाल , चुकेश वेदवाल, जयंतीलाल परमार,अशोक धोरावत, एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें