विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, महिला आरोग्य समिति बैठक संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Information-given-on-departmental-schemes-Women-Health-Committee-meeting-concluded |
विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, महिला आरोग्य समिति बैठक संपन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 26 मार्च 2025 ) JALORE NEWS शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालौर में महिला आरोग्य समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी के निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालौर में महिला आरोग्य समिति बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, स्वच्छता, पोषण और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर जानकारी दी। उपस्थित सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए सुझाव दिए।
डॉ शांतिलाल माथुर ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिंटाला ने बैठक में आए हुए महिला आरोग्य समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर निरंतर कार्य करने का आग्रह किया।
इस दौरान डीपीसी अभिमन्यु सिंह, बीएचएस श्रवण कुमार, योग प्रशिक्षक ताराराम, डबल्यूएचओ से रौनक, एएनएम खुशबू सेन समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें