गायत्री शक्तिपीठ में महिलाओं के लिए गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Organizing-a-Garbha-Sanskar-program-for-women-at-Gayatri-Shaktipeeth |
गायत्री शक्तिपीठ में महिलाओं के लिए गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS शहर के गायत्री शक्तिपीठ में महिलाओं के लिए गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक यज्ञ में आहुतियां देकर भावी शिशु के संस्कारवान और दीर्घायु होने की कामना की गई।
इस अवसर पर महेश व्यास ने कहा कि गर्भ संस्कार गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माताओं का मानसिक और भावनात्मक आहार है। जो सकारात्मक, आनंदमय और अनुष्ठानिक जीवनशैली है । जिसका अनुसरण करने की सलाह दी जाती हैं। संस्कार का तात्पर्य गर्भ में बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव या मूल्यों को डालना है। गर्भ संस्कार एक प्राचीन भारतीय प्रथा है ।
जो गर्भवती माताओं को खुश, तनाव-मुक्त और सकारात्मक तरीके से जीने में मदद करती है। इसे बच्चे के जन्म से पहले उसके लिए भावनात्मक और मानसिक पोषण के रूप में सोचें । शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि हरिकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि
यह सब माँ की भावनाओं, विचारों और कार्यों के माध्यम से बच्चे के चरित्र और मन को आकार देने के बारे में है। गर्भ में एक बच्चा सकारात्मक ऊर्जा और भावनाओं को समझ सकता है और उनसे सीख सकता है, जो उन्हें बेहतर तरीके से बढ़ने में मदद करेगा।
आधुनिक विज्ञान के अनुसार, मानव मस्तिष्क का 80 प्रतिशत विकास माँ के गर्भ में होता है। तनाव, चिंता और नकारात्मकता जैसे कारक इस प्रक्रिया को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर भलाराम, पूर्णादेवी, गीता देवी, मनीषा रामावत, विकास, ललितादेवी, पारसमल, प्रदीप शर्मा, अर्जुन सिंह राव सहित अन्य गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें