जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का जालोर में भव्य स्वागत, लोको पायलट का किया सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Jodhpur-Gandhidham-Superfast-train-received-a-grand-welcome-in-Jalore-loco-pilot-was-honored |
जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का जालोर में भव्य स्वागत, लोको पायलट का किया सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 24 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जोधपुर- गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रतिदिन संचालन की शुरुआत पर रविवार रात जालोर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पहली बार ट्रेन के नियमित रूप से पहुंचने पर सैकड़ों नागरिकों और जालोर रेल यात्री सेवा एवं विकास समिति के पदाधिकारियों ने लोको पायलट (ड्राइवर) का जोरदार अभिनंदन किया।
हीराचंद भंडारी के नेतृत्व में लोको पायलट को फूल-माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता ममता माली ने ट्रेन की पूजा-अर्चना कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पार्षद दिनेश कुमार बारोट, बाबुलाल राव, लोकेश बोहरा, चंदन नागर, नैनसिंह माली, मुकेश अग्रवाल, राजू भाई माली, नटवर अग्रवाल, होसाराम माली और नरेश सिंधी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रेलवे प्रशासन के प्रति आभार
इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम विकास खेडा और रेलवे प्रशासन का आभार प्रकट किया। यात्रियों ने इस ट्रेन के प्रतिदिन संचालन पर खुशी जाहिर की और इसे जालोर के रेल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
यात्रियों को मिली राहत, आगे और ट्रेनों की मांग
इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा सुगम होगी। उपस्थित नागरिकों ने सरकार एवं रेलवे विभाग को धन्यवाद देते हुए जालोर से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज और नई ट्रेनों के संचालन की मांग की।
➡ इस ऐतिहासिक क्षण पर जालोर रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जिससे रेल यात्रियों में नई ऊर्जा और उत्साह संचारित हुआ।
वापसी में आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट 24 मार्च से गांधीधाम से परिवर्तित समयानुसार रात्रि 11.55 बजे रवाना होकर समायाली स्टेशन पर 12.47 बजे आगमन व 12.49 बजे प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार राधनपुर में 2.27 बजे आगमन व 2.29 बजे प्रस्थान, भाभर में 2.49 बजे आगमन व 2.51 बजे प्रस्थान, भीलड़ी में 4 बजे आगमन व 4.05 बजे प्रस्थान, धनेरा में 4.45 बजे आगमन व 4.47 बजे प्रस्थान, मारवाड़ भीनमाल में 5.40 बजे आगमन व 5.43 बजे प्रस्थान, मोदरान में 6.05 बजे आगमन व 6.08 बजे प्रस्थान, जालोर में 6.35 बजे आगमन व 6.38 बजे प्रस्थान, मोकलसर में 7.11 बजे आगमन व 7.14 बजे प्रस्थान, समदड़ी में 7.48 बजे आगमन व 7.53 बजे प्रस्थान, लूनी में 8.49 बजे आगमन व 8.52 बजे प्रस्थान कर सुबह 9.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें