गर्ग समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जालोर पिंजोपुरा निवासी रूगाराम गर्ग की मौत के मामले में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
The-delegation-of-Garg-Samaj-gave-a-memorandum-to-the-Chief-Minister-in-the-case-of-death-of-Rugaram-Garg-resident-of-Jalore-Pinjopura |
गर्ग समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जालोर पिंजोपुरा निवासी रूगाराम गर्ग की मौत के मामले में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 23 मार्च 2025 ) JALORE NEWS गर्ग/ गुरु समाज विकास संस्थान राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी एवम् जालौर जिला पदाधिकारी का प्रतिनिधि मण्डल संस्थान के मुख्य सरक्षक जोगेश्वर गर्ग एवं प्रदेशाध्यक्ष रणछोड़ गर्ग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर पिंजोपुरा निवासी रूगाराम गर्ग की श्रीराम हॉस्पिटल जालौर के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच करवाने और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने को लेकर ज्ञापन दिया एवं प्रतिनिधि मंडल ने जैसलमेर जिले में ग्राम गुहडा में संत सदाराम महाराज के पैनोरमा निर्माण की घोषणा पर समाज की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया एवं साथ ही जालोर जिले सहित गर्ग समाज राजस्थान की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया । जिसमे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मदद का पूरा पूरा भरोसा दिया गया।
इस दौरान प्रदेश संरक्षक जोगेश्वर जी गर्ग, संत सदा राम, सेवा समिति के गादीपति द्वारकादास, जैसलमेर विधयाक छोटू सिंह जी भाटी, गर्ग समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणछोड़ गर्ग बांसवाड़ा, भेरुशंकर, डॉ. मुकेश गर्ग बगरू, जीवनाराम, प्रहलाद सांफाड़ा, खेतर पाल गर्ग, खुशपाल गर्ग, तहसीलदार पियूष गर्ग, डॉ. सुरेश गर्ग, राजेंद्र गर्ग, रमेश गर्ग पोषाणा, एडवोकेट पारस मल गार्गी, सतीश रेलमगरा, हीरा लाल, भरत गर्ग सनवाडा, सहित गर्ग समाज के गणमान्य जन साथ रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें