रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा : रविवार से रोजाना चलेगी जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन , अब तक सप्ताह में तीन दिन हो रही थी संचालित - JALORE NEWS
![]() |
Changes-in-operating-time-from-stations-on-the-return-journey |
वापसी में रास्ते के स्टेशनों से संचालन समय में भी परिवर्तन - Changes in operating time from stations on the return journey
जोधपुर ( 23 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जोधपुर से चलकर गांधीधाम जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रविवार से रोजाना चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन की गांधीधाम से वापसी में रास्ते के स्टेशनों से संचालन समय में बदलाव किया जा रहा है। ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन दिन ही चल रही थी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सेवाओं में विस्तार के तहत ट्रेन 22483/22484,जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जोधपुर से 23 व गांधीधाम से 24 मार्च से रोजाना संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही थी लेकिन रविवार से यह नियमित रूप से चलने लगेगी जिससे यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
डीआरएम के अनुसार हालांकि ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नही किया गया है लेकिन ट्रेन 22484,गाँधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट के मार्ग के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन किया जा रहा है,जबकि जोधपुर से चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम स्टेशन पर सुबह 5.55 की जगह अब 6.05 बजे पहुंचा करेगी।
गाड़ी संख्या 22483-84 जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जोधपुर से 23 व गांधीधाम से 24 मार्च से रोजाना संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही थी, लेकिन रविवार से यह नियमित रूप से चलने लगेगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट के मार्ग के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन किया गया, जबकि जोधपुर से चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम स्टेशन पर सुबह 5.55 की जगह अब 6.05 बजे पहुंचा करेगी।
-----------------
नोट::: --- ::: यहां देखिए वीडियो जालोर न्यूज़ चैनल पर पुरी जानकारी के साथ जालोर से जुड़ी घटनाओं और इतिहास से संबंधित जानकारी के लिए हमारा चैनल पर जुड़े अभी 10 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हवाई अड्डा , कब होगा इसका शुभारंभ एयरपोर्ट का जानें, - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/C-9-mJtcEjI?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
------------------
वापसी में इन स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 22484,गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट 24 मार्च से गांधीधाम से परिवर्तित समयानुसार रात्रि 11.55 बजे रवाना होकर समाख्याली स्टेशन पर 12.47 आगमन व 12.49 प्रस्थान,राधनपुर 2.27 आगमन व 2.29 प्रस्थान,भाभर 2.49 आगमन व 2.51 प्रस्थान,भीलड़ी 4 बजे आगमन व 4.05 प्रस्थान,धनेरा 4.45 आगमन व 4.47 प्रस्थान,मारवाड़ भीनमाल 5.40 आगमन व 5.43 प्रस्थान,मोदरान 6.05 आगमन व 6.08 प्रस्थान,जालोर 6.35 आगमन व 6.38 प्रस्थान,मोकलसर 7.11 आगमन व 7.14 प्रस्थान,समदड़ी 7.48 आगमन व 7.53 प्रस्थान, लूनी 8.49 आगमन व 8.52 प्रस्थान कर सुबह 9.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के समय की जानकारी रेलसेवा 139 अथवा रेलवे वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ or https://www.indianrailways.gov.in or https://www.indianrailways.gov.in से लेने का आग्रह किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें