अभिभावक सम्मेलन एवं कक्षा पंचमी के भैया-बहिनों की मंगलकामना कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Parents-meeting-and-well-wishes-program-Pfor-the-brothers-and-sisters-of-class-V-concluded-grandly |
अभिभावक सम्मेलन एवं कक्षा पंचमी के भैया-बहिनों की मंगलकामना कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 30 मार्च 2025 ) JALORE NEWS आदर्श विद्या मंदिर, सूरजपाल परिसर में शनिवार को भव्य अभिभावक सम्मेलन एवं कक्षा पंचमी के भैया-बहिनों की मंगलकामना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर शिक्षा, समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में मुख्य वक्ता श्रीमान खिमाराम जी सुथार (प्रांत कार्यवाह, जोधपुर प्रांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), विशिष्ट अतिथि श्रीमान नरेंद्र कुमार जी राजपुरोहित (व्याख्याता, माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी, जालोर), जिला अध्यक्ष श्रीमान कुशल जी सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान भैराराम जी चौधरी, विद्यालय व्यवस्थापक श्रीमान प्रकाश जी परमार, विद्यालय समिति सदस्य श्रीमान शैतान सिंह जी राजपुरोहित, प्रधानाचार्य माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी जालोर श्रीमती अर्चना गहलोत, समिति सदस्य श्रीमती भाग्यवंती जी परमार, प्रधानाचार्य आ.वि.मं.प्रा. एफसीआई जालोर श्रीमती प्रियंका शर्मा तथा श्रीमती भंवरी जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिक्षा एवं संस्कृति पर विचार-विमर्श
मुख्य वक्ता श्रीमान खिमाराम जी सुथार ने अपने उद्बोधन में कहा कि "विद्या मंदिरों में संचालित गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। यह न केवल उनके बौद्धिक एवं शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाती हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, संस्कार और आत्मनिर्भरता की भावना का भी संचार करती हैं।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति, परंपराओं और प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखना चाहिए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान भैराराम जी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि "हिंदू नववर्ष और पंचांग की कालगणना पूर्णतः वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है और यह प्रकृति से गहराई से जुड़ी हुई है। इससे हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है।"
भामाशाह का उदार योगदान
इस अवसर पर भामाशाह श्रीमान नरेंद्र कुमार राजपुरोहित (पुत्र श्री नारायण सिंह जी राजपुरोहित) द्वारा विद्यालय को ₹51,000 की नकद राशि, दो अलमारियां, शिशु वाटिका के लिए 30 कुर्सियां, 5 साइकिल, 5 प्लास्टिक के घोड़े भेंट किए गए। साथ ही, अल्पाहार की भी विशेष व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित जनसमूह को प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
विद्यार्थियों की प्रस्तुति और राष्ट्रभक्ति की झलक
विद्या मंदिर के भैया-बहिनों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में एक विशेष नाटक का मंचन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति, शिक्षा और जीवन मूल्यों को उजागर किया गया।
धार्मिक आयोजन एवं भारत माता की आरती
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर सूरजपाल परिसर के बाहर भव्य रंगोली बनाई गई और पूरे सर्कल को दीपों से सजाकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति और 108 दीपों से भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण का अनुभव किया।
इस आयोजन में जिला सचिव श्रीमान अजय कुमार गुप्ता, श्रीमान कैलाश अग्रवाल, श्रीमती मंजू सोलंकी, श्रीमान दिनेश कुमार बारोट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अतिथियों का आभार एवं समापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री देवी ने समस्त अतिथियों, विद्यालय परिवार, आयोजकों एवं सहयोगियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस भव्य आयोजन ने न केवल विद्यालय परिवार बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें