प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का जालोर में हुआ लाइव प्रसारण, कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात - JALORE NEWS
![]() |
Prime-Minister-Modi-s-Mann-Ki-Baat-broadcasted-live-in-Jalore |
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का जालोर में हुआ लाइव प्रसारण, कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात - JALORE NEWS
जालौर ( 30 मार्च 2025 ) JALORE NEWS देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की " मन की बात " कार्यक्रम का भाजपा नगर मंडल जालोर द्वारा लाइव प्रसारण भाजपा जिला कार्यालय, सुंदेलाव तालाब के पास आयोजित किया गया ।
भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि 'आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। आज से भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। यह विक्रम संवत 2082 की शुरुआत है। साथ ही आज गुड़ी पाड़वा का भी दिन है। यह बेहद पावन दिन है। यानी ये पूरा महीना त्योहारों और पर्वों का है। मैं इन त्योहारों की देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार भारत की विविधता में एकता का अहसास कराते हैं और कहा कि 'गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के पास काफी समय होता है इस समय में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए और इस समय का इस्तेमाल अपने स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए। ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं।
MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा करना चाहूंगा, जिसे गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर से आप ये जान सकते हैं कि जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं। आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों का अनोखा अनुभव ले सकते हैं। साथ ही वहां संस्कृति और खेल गतिविधियों का भी हिस्सा बन सकते हैं। वहीं आंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी कर आप संविधान को लेकर जागरूकता फैला सकते हैं।'इस समय में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए ।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ ओबा राम देवासी ,भूरसिंह देवकी, सुशीला सैन, दिलीप सोलंकी , बाबूलाल मेघवाल , सुरेश सोलंकी , दिनेश महावर, , डिम्पलसिंह चौहान ,अमन मेहता ,सुरेश सुन्देशा ,अनिल गहलोत ,अचल सिंह परिहार, , गीता बारोट , धनपत मुथा , हीराराम देवासी , घनश्याम देवासी, महेंद्र राठौर , दिनेश बारोट , रतन सुथार , महेश भट्ट , लक्ष्मण पटेल , प्रकाश नागर, हुकमीचंद , मंगल आदि कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें