Jalore News
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग 8 मार्च को रहेंगे जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
![]() |
Justice-Manoj-Kumar-Garg-of-Rajasthan-High-Court-and-Chairman-of-Juvenile-Justice-Committee-will-be-on-a-tour-of-Jalore-district-on-March-8 |
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग 8 मार्च को रहेंगे जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 5 मार्च 2025 ) JALORE NEWS महिला एवं बालकों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं संरक्षण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधिपति एवं किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग की अध्यक्षता में 8 मार्च, शनिवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बाल कल्याण क्षेत्र से जुड़े हुए स्टैक होल्डर्स उपस्थित रहेंगे।
न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग बाल अधिकारिता व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता से संबंधित विभिन्न गृहों व विद्यालयां का भी निरीक्षण करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें