हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल ऐलाना में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भव्य रैली का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
A-grand-rally-was-organized-on-Chaitra-Shukla-Pratipada-at-Hindustan-Public-School-Aalana |
हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल ऐलाना में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भव्य रैली का आयोजन - JALORE NEWS
ऐलाना ( 30 मार्च 2025 ) JALORE NEWS हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल, ऐलाना में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को ऐलाना महंत राज भारती महाराज ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। रैली में उम्मेदाबाद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार माली, जोमताराम देवासी, लुम्बाराम राजपुरोहित, सुमेरमल प्रजापत, वासनाराम प्रजापत सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
बालकों ने लगाए देशभक्ति और संस्कृति से जुड़े नारे
रैली में विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ देशभक्ति नारे लगाए
"कण-कण माटी का महक रहा है, हमारा राजस्थान चमक रहा है!"
"संस्कृति की यही पहचान, हम बने संस्कारवान!"
रैली के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज रही, वहीं नन्हीं बालिकाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, सीता और राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं।
गांवभर में हुआ भव्य स्वागत
यह रैली ऐलाना गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां ग्रामवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार तथा अध्यापक राजेश कुमार, मानाराम, काजल दवे, सावित्री कुमारी, मुस्कान दवे, अनीता कंवर सहित विद्यालय स्टाफ ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने पूर्ण सहयोग दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें