गोमाता को राजमाता का दर्जा दिलाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान किया शुरू - BHINMAL NEWS
![]() |
Signature-campaign-started-for-giving-the-status-of-Rajmata-to-cow |
गोमाता को राजमाता का दर्जा दिलाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान किया शुरू - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS नगर में क्षेत्रपाल मंदिर धर्मशाला में सनातन समाज के वरिष्ठ सज्जनों की उपस्थिति में गोमाता को राज माता का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री दिनेशकुमार दवे ने लोगों को गोमाता की महिमा पर प्रकाश डालते हुए इस अति आवश्यक मुद्दे को अपने अपने स्तर पर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को पूरजोर तरीके से अपने अपने स्तर पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सहयोग करना हैं । विप्र फाउंडेशन इस मुद्दे को सरकार के ध्यान में लाने हेतु अनवरत प्रयासरत रहेगा । जब तक गोमाता को राजमाता का दर्जा नहीं मिलता है, तब तक चरणबद्ध तरीके से सनातन समाज के सहयोग से आवाज को बुलंद करते रहेंगे । हस्ताक्षर अभियान शास्त्री सुभाष त्रिवेदी के सानिध्य में शुरू किया गया।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रेमाराम बंजारा, चम्पालाल शर्मा, निरंजन व्यास, श्याम खेतावत, पहाड़सिंह राव, नेनाराम चौहान, कपूरचंद जीनगर, वेलाराम घांची, पारसमल घांची, सालुराम भाडका, कालुराम परमार, पारसमल सोनी, केसाराम देवासी सहित कई बन्धु उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें