हरिदेव जोशी सर्किल पर भव्य रंगोली सजाई संग हिंदू नव वर्ष का किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Grand-rangoli-decorated-on-Hindu-new-year-Aarti-and-Hanuman-Chalisa-recited |
हरिदेव जोशी सर्किल पर भव्य रंगोली सजाई संग हिंदू नव वर्ष का किया स्वागत - JALORE NEWS
जालौर ( 30 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा जालोर एवं शांतिनाथ बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गर्वित हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2082 के पावन पर्व पर हरिदेव जोशी सर्किल (तिलक द्वार) पर रंगोली सजाई गई
ब्लॉक मंत्री मूलाराम प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजय गुप्ता एवं छगनलाल की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुनेश कुमार मीना,संभाग संयुक्त मंत्री रेखा राठौड़ एवं जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, महिला मंत्री मीना परमार एवं बीना सोनी ने की।
कार्यक्रम का आगाज आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं, आचार्य एवं शिक्षक संघ की मातृशक्ति ने सर्किल पर रंगों व फूलों से भव्य रंगोली सजाकर किया। ततपश्चात भारत माता की आरती की गई। इसके बाद हनुमानजी मन्दिर में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को फल व मिष्टान्न खिलाकर नववर्ष की बधाई दी। उपस्थित बालक- बालिकाओ ने सभी के तिलक लगाकर रोली बाँधी।
कार्यक्रम में ईश्वर सिंह सांगना, अम्बिका प्रसाद तिवारी, संदीप जोशी, मंगल सिंह मोरू,खुशवंत नाग, विक्रम सिंह, संतोष सोलंकी, सीता ओड, भाग्यवन्ती परमार,मंजू प्रजापत, सुनीता गुप्ता, प्रीति नागर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिंदू नव वर्ष पर भव्य रंगोली सजाई, आरती व हनुमान चालीसा का पाठ - Grand rangoli decorated on Hindu new year, Aarti and Hanuman Chalisa recited
आज महिला मोर्चा द्वारा श्रीमती मंजू सोलंकी बताया हिंदू नव वर्ष जालौर के हरिदेव जोशी सर्कल पर मनाया गया इस अवसर पर दीपक जलाएं ,रोशनी की, रंगोली बनाई ,मिठाइयां बाटी, एवं सब का मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर श्रीमती मंजू सोलंकी ने विस्तरत से जानकारी देते हुए
बताया कि आज 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है अर्थात आज नवरात्रि का पहला दिन है उसी के साथ हिंदू कैलेंडर बदल गया है और विक्रम संवत शुरू हो गया है हिंदू नव वर्ष का पहला महीना चैत्र होता है हिंदू नव वर्ष पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं एवं देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं साथ ही दान भी करते हैं आज हिंदू नव वर्ष का गर्म जोशी एवं ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया एवं कार्यक्रम किया आज घरों एवं गांव गलियारों को भगवा ध्वज पत्ताको से सजाया गया और नए साल का जश्न मनाया गया
इस अवसर पर श्रीमती मंजू सोलंकी, नीलम परमार, अलका गुप्ता, बीना शर्मा, मीना, सुरभि, अर्चना,इंदु, सपना, पिंकी, सौरभ, कविता आदि मौजूद रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें