नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षो का आयोजित हुुआ स्वागत समारोह , त्यौहार जीवन में नई उर्जा का संचार करते हे - देवीशंकर भूतड़ा - JALORE NEWS
![]() |
Welcome-ceremony-organized-for-newly-appointed-Mandal-presidents |
नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षो का आयोजित हुुआ स्वागत समारोह , त्यौहार जीवन में नई उर्जा का संचार करते हे - देवीशंकर भूतड़ा - JALORE NEWS
ब्यावर ( 19 मार्च 2025 ) अजमेर को जिला मुख्यालय स्थित केसरीनंदन गार्डन में आयोजित होली स्नेहमिलन फागोत्सव समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपसी स्नेह व सौहार्द के साथ एकजुटता का संकल्प दोहराया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा व जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले और होली की शुभकामनाएं दीं।
देवीशंकर भूतडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का यह पर्व सभी के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा भरे तथा एकता व भाईचारे को और प्रगाढ़ करे।
भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जीतमल प्रजापत ने कहा कि होली का पर्व रंगों के साथ-साथ भाईचारे और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। सभी को अपने मतभेद भूलाकर इस पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय मंच संचालक ओम महावर ने सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट किया व प्रसिद्ध लोक गायक रामदयाल अलबेला, चंग की धाप पर म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा टीम ने होली के रसीले गीतों व फाग गाकर समां बांध दिया। कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक ढोल-थाली की धुनों पर नृत्य करते हुए खुशी का इजहार किया। आयोजन के दौरान अल्पाहार, शीतल ठंडाई की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने आनंद लिया।
जिला महामंत्री पवन जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन पार्टी की एकजुटता को मजबूत करते हैं और भाजपा नेतृत्व को क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाते हैं।
मंडल महामंत्री संतोष जागृत ने बताया की इस अवसर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्षो का साफा माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा, शिव प्रकाश सामरिया, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, मंडल अध्यक्ष रवि चौहान, विजय दगदी, सन्तोष रावत, प्रदीप रावत, जयसिंह सुहावा, कुशाल सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेश मितल, डुंगरसिह रावत, मण्डल महामंत्री सत्येंद्र यादव, नवल किशोर मुरारका, बुधराज शर्मा, इन्दर सिंह बागावास, जितेंद्र कांवडिया, भूदेव आर्य, देवेन्द्र शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, डी के जैन, सौभागमल खौरवाल, शंकरलाल जागरिवाल, प्रीति शर्मा, रेखा शर्मा, ललिता जालान, पुष्पा आसनानी, शशिबाला सोलंकी, रमेश दगदी, गोरी शंकर भाटी, संतोष दगदी, दीपक चौहान, विपिन गुजराती, यज्ञेश शर्मा, मुकेश घावरी, बछराज छिपा, कुंज बिहारी, रामेश्वर गहलोत, हरीश सांखला, तारा सोनी, लीला रावत, शिखा गुप्ता, कंचन रावत, राजेन्द्र जागिंड, मनिष बंसल, गोलु पहलवान, हेमंत दाधीच, हिमांशु शर्मा, प्रदीप कड़ीवाल सहित कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, मण्डल पदाधिकारीगण, बुथ अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई समाजो ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
सन्तोष जाग्रत
मंडल महामंत्री
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें