राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसान एवं वंचित वर्ग को मिलेंगी विभिन्न सौगातें - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा - JALORE NEWS
![]() |
Farmers-in-the-programs-organized-on-Rajasthan-Day |
राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसान एवं वंचित वर्ग को मिलेंगी विभिन्न सौगातें - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा - JALORE NEWS
जालौर ( 19 मार्च 2025 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले वृहद् कार्यक्रमों में प्रदेश के किसान एवं वंचित वर्ग को राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं को सुशासन के जरिए धरातल पर उतार रही है।
-----------------------------------------------------------------
जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान वर्ग का कल्याण हो रहा सुनिश्चित
श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश का किसान वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत प्रदेश के अन्नदाता को और अधिक सशक्त बनाने के लिए किसान उत्पादक संगठनों के 3 दिवसीय मेले व प्रदर्शनी का आयोजन 28 मार्च से 30 मार्च के मध्य किया जाएगा। यह आयोजन एफपीओ के लिए बाजार सम्पर्क, ब्रांड निर्माण, बिक्री संवर्धन और क्षमता विकास को मजबूत बनाने तथा एफपीओ को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक बाजार भी प्रदान करेगा। साथ ही, किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान हस्तांतरण किया जाएगा।
----------------------------------------------------
जरूरतमंद व्यक्ति विभिन्न योजनाओं से होगा लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गांव-ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति के उत्थान के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण, निर्माण श्रमिकों को राशि हस्तांतरण, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण, डेयरी बूथ आवंटन, विद्युत चलित चाक का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, राजस्थान दिवस पर युवाओं के लिए बड़ी सौगात, मिलेगा सरकारी नौकरी का तोहफा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025) के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवा, किसान, महिला और गरीब वर्ग को विभिन्न सौगातें देने के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन के माध्यम से सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करेगी।
युवाओं के लिए रोजगार उत्सव
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
• सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेला आयोजित होगा।
• सरकार द्वारा युवा नीति और स्किल नीति लाई जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
• फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर “रन फॉर फिट राजस्थान” का आयोजन किया जाएगा।
महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करेगी।
• लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।
• महिला स्वयं सहायता समूह को सी.आई.एफ (Community Investment Fund) की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
• विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
• कालीबाई भील योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह भी आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और आमजन को सरकारी योजनाओं के लाभों से जोड़ना है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें