अंबेडकर जयंती पर विशाल रैली का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-huge-rally-will-be-organized-on-Ambedkar-Jayanti |
अंबेडकर जयंती पर विशाल रैली का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष में सोमवार को भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा ।
अंबेडकर जयंती समारोह समिति के संयोजक दलाराम काबावत ने बताया कि रैली प्रात 8 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर के आगे से रवाना होगी। जिला प्रमुख राजेश राणा, विधायक डॉ समरजीतसिंह, प्रधान किरण भारतीय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
अंबेडकर जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष कानाराम पंवार ने बताया कि रैली नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर सती माता सर्कल, मेघवालों का वास, दांसपा रोड़, भादरड़ा चुंगी नाका, हनुमान चौक, जगजीवनराम कॉलोनी, जटीयों का मोहल्ला, होली चौक, हाई स्कूल रोड़, महावीर चौराहा होते हुए अंबेडकर सर्किल पर समाप्त होगी । इस दौरान अंबेडकर जयंती समारोह समिति ने सभी वर्ग के लोगों को रैली में शामिल होने व शांतिपूर्ण रैली के आयोजन का आह्वान किया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें