कुराश खेल का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - BHINMAL NEWS
![]() |
One-day-training-camp-of-Kurash-sport-concluded |
कुराश खेल का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS कुराश मार्शल आर्ट का एक दिवसीय कुराश गेम की तकनीक को विकसित करने के लिए मार्शल आर्ट वर्ग में तेजी से बढ़ता हुआ खेल कुराश का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर के इन्डोर हाल में हुआ ।
उज्बेकिस्तान से शुरू हुआ यह मार्शल आर्ट खेल कुराश बेहतरीन दांवपेच के लिए दुनियाभर में तेजी से प्रचलित हो रहा है।
शिविर में कुराश मास्टर डॉ धर्मेंद्रप्रसाद ने अपने कुराश कौशल का परिचय देते हुए सभी प्रशिक्षुओं को बेहतरीन रूप से इस खेल की बारीकियां सिखाई। जोधपुर के छोटे छोटे कुराश खिलाडीयो ने बढचढ कर भाग लिया।
शिविर संयोजक अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह नेट ने बताया कि यह खेल भी फिटनेस व तकनीक के लिए प्रभावशाली है। उन्होने बताया कि आगामी माह मे होने वाली राज्यस्तरीय कुराश प्रतियोगिता में जोधपुर जिले की कुराश टीम भाग लेगी । मास्टर डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि यह खेल गत कई वर्षो से निरन्तर राष्ट्रीय विद्यालय खेलो में शामिल है। इस खेल की राष्टरीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। कुराश खेल 2018 से निरन्तर एशियन खेलो में भी शामिल है। इसी प्रकार 2026 में जपान में हो रहे एशियाड भारतीय कुराश टीम भाग लेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें