"जालोर में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन - JALORE NEWS
![]() |
Congress-s-strong-protest-against-the-central-government-in-Jalore |
"जालोर में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 17 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला कांग्रेस कमेटी,जालोर की और से आज 17 अप्रेल 2025 गुरुवार सुबह 10.00 बजे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध से की गई कार्यवाही के विरोध मे "आयकर कार्यालय" शिवाजी नगर जालौर के सामने कांग्रेसजन द्वारा"विरोध- प्रदर्शन" कार्यक्रम जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल के नेतृत्व मे किया गया।
सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन आयकर कार्यालय के सामने एकत्रित हुए तथा केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसजन ने मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी,संवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करो बन्द करो,लोकतंत्र की हत्या बंद करो बंद करो, ईडी इनकम टैक्स का दुरुपयोग बंद करो बंद करो जैसे नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रकट किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनायें चार्ज शीट प्रस्तुत की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी,लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुये ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के ईशारे पर की गई कार्यवाही है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने कहा कि "एआईसीसी और पीसीसी के निर्देशानुसार आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और राजनीतिक द्वेष की भावना से कांग्रेस नेतृत्व पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों के विरोध में देशभर में रोष व्यक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में जालोर में आयकर विभाग के सामने विरोध दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि सन 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया नेशनल हेराल्ड' अखबार, जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसकी आर्थिक हालत खराब होने पर कांग्रेस पार्टी ने उसे बचाने के लिए एक नो प्रॉफिट कंपनी' बनाई, जिसमें न कोई कमर्शियल लेनदेन हुआ, न लाभ कमाया गया।ईडी के जांच अधिकारी द्वारा पहले ही इस मामले में कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट दी जा चुकी थी, फिर भी मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है।जो सरासर गलत एवम अलोकतांत्रिक है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, ईशराराम विश्नोई,जुल्फिकार अली, ममता जैन, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, नगराध्यक्ष मुमताज अली,रमेश सोलंकी, खसाराम मेघवाल, मिश्रीमल गहलोत,अनिल पंडत,देवाराम सांखला,युवा नेता सुरेश मेघवाल, इंदु परिहार, शीला चौधरी, जुबेदा नागोरी, महेन्द्र सोनगरा, मोड़ सिंह काबावत,कृष्ण कुमार वनिका,उम्मेद सिंह चारण, कपूराराम परिहार,पुखराज माली, ओमप्रकाश चौधरी,हीरालाल राजपुरोहित सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें