मॉडल स्कूल रानीवाड़ा की पूर्व छात्रा मित्तल का जूनियर अकाउंटेंट में चयन होने पर किया भव्य स्वागत - RANIWARA NEWS
![]() |
Mittal-a-former-student६of-Model-School-Raniwada-was-given-a-grand-welcome-after-being-selected-asa-junior-accountant |
मॉडल स्कूल रानीवाड़ा की पूर्व छात्रा मित्तल का जूनियर अकाउंटेंट में चयन होने पर किया भव्य स्वागत - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 17 अप्रैल 2025 ) RANIWARA NEWS स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल रानीवाड़ा की पूर्व छात्रा मित्तल प्रजापत का जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयन होने के पश्चात ट्रेजरी रानीवाड़ा मे पदस्थापन हुआ। चयन विद्यालय के बाद पहली बार विद्यालय मे आने पर भव्य स्वागत व सम्मान किया किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया की छात्रा पढ़ने मे होनहार होने के साथ अनुशासित व विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि मे बढ़ चढ़ कर भाग लेती थी । छात्रा के पिताजी का देहांत बचपन मे होने के बावजूद इनकी माताजी विद्यालय मे आयोजित अभिभावक बैठक मे हर बार उपस्थिति रहती थी जिसका यह परिणाम रहा की छात्रा पढ़ने मे अव्वल रही । मित्तल प्रजापत ने अपने उद्बोधन मे बताया की मेरी सफलता का श्रेय मेरी माताजी, मॉडल स्कूल व कड़ी मेहनत को दिया। सभी शिक्षकों ने इस सफलता पर बधाई दी। व विद्यार्थियों को इस सफलता से प्रोत्साहित होकर व अनुशासित रहकर लगातार मेहनत करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर व्याख्याता जितेंद्र परमार , नारणा राम , नारायण राम , वरिष्ठ अध्यापक भूर सिंह मीणा, रमेश कुमार, नेतराम मीणा , राजेश मीणा, बगदा राम सोलंकी, मनीष कुमार मीणा, मुकेश कुमार गुर्जर, दिनेश परमार, लक्ष्मण राम चौहान, अध्यापक शैतान सिंह, चेतनदान, रोहित कुमार, निसार खान, रिजवान जी, ललीता महेश्वरी, कीर्तिपाल व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन बगदा राम सोलंकी ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें