बड़गांव में रैली निकालकर मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती - RANIWARA NEWS
![]() |
Dr.-Bhimrao-Ambedkar-s-birth-anniversary-celebrated-by-taking-out-a-rally-in-Bargaon |
बड़गांव में रैली निकालकर मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 15 अप्रैल 2025 ) - RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती स्थित शहर बड़गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि बड़गांव राजघराना कुंवर इक्ष्वाकु देव देवड़ा ने बाबा साहब की जयंती को लेकर मंदिर प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !
जहां मौजूद लोगों ने जोशीली आवाज में जय भीम के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से होकर शहर में शांतिपूर्वक तरीके से रैली निकालकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया !
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवड़ा ने बाबा साहब की जयंती पर अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित शोषित वंचित वर्ग के उत्थान के साथ देश हित हेतू बाबा साहब ने अपने जीवन में काफी संघर्ष कर भारतीय संविधान बनाया ! आज हम सब उनके बनाए संविधान के आधार पर चल रहे हैं, उनकी जीवनी से हम सबको सीख लेनी चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में भीम आर्मी बड़गांव के कार्यकर्ताओं समेत आस-पास गांवों के लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें