ऑनलाइन एंट्री के आदेश पर पुनः विचार हेतु दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Memorandum-given-for-reconsideration-of-the-order-of-online-entry |
ऑनलाइन एंट्री के आदेश पर पुनः विचार हेतु दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अप्रैल 2025 ) राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ जालोर द्वारा डीआईएमएस पर ऑनलाइन एंट्री के आदेश के पुनः विचार के लिए उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन दिया गया।
अध्यक्ष डॉ मुकेशकुमार चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि औषधालय में मानव संसाधन एवं तकनीकी संसाधनों की कमी के कारण डीआईएमएस पर ऑनलाइन एंट्री संभव नहीं है । महासचिव डॉ अखिलेश चेतीवाल ने बताया कि जिले में कई औषधालय में चिकित्सक, कंपाउंडर और परिचारक के पद रिक्त हैं । एक चिकित्सक के पास 2 या 2 से अधिक औषधालय का चार्ज है । इसी परिस्थिति में ऑनलाइन एंट्री करना संभव नहीं है। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र आचार्य, डॉ हरिओम, डॉ दिनेश परमार, डॉ हंसराम माली, डॉ सावलाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
Memorandum given for reconsideration of online entry order - BHINMAL NEWS
Journalist Mankamal Bhandari Bhinmal
Bhinmal (15 April 2025) State Ayurveda Medical Officer Association Jalore gave a memorandum to the Deputy Director of Ayurveda Department for reconsideration of the order of online entry on DIMS. President Dr. Mukeshkumar Medical Officer said that online entry on DIMS is not possible due to lack of human resources and technical resources in the dispensary. General Secretary Dr. Akhilesh Chetiwal said that the posts of doctor, compounder and attendant are vacant in many dispensaries in the district. A doctor has charge of 2 or more dispensaries. In this situation, it is not possible to make online entry. On this occasion, Dr. Narendra Acharya, Dr. Hariom, Dr. Dinesh Parmar, Dr. Hansram Mali, Dr. Sawlaram and many others were present.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें