मनोंकामना सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में हुआ 56 भोग का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
56-bhogs-were-organized-in-the-Manokamna-Siddha-Salasar-Balaji-temple |
मनोंकामना सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में हुआ 56 भोग का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय सालासर बालाजी मंदिर में भव्य समारोह आयोजित कर 56 भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुन्दर पाठ का भी वांचन किया गया, जिसमें हनुमान भक्तों ने भाग लिया।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न आयोजन के लाभार्थीगणों ने लाभ लेकर अन्य भक्तों को प्रेरित किया। बालाजी आंगी व मन्दिर फूलों से सजावट के लाभार्थी श्रीमती लतादेवी पत्नि रमेश सोनी हेडाऊ चौहान रहे। बालाजी सवामणी प्रसादी के लाभार्थी नितिन सोनी सुन्धा ज्वेलर्स रहे। बालाजी 56 भोग के लाभार्थी नारायण जांगिड़ तिरुपति टेक्सटाइल रहे।
सुन्दर काण्ड पाठ के लाभार्थी एडवोकेट सुरेश बोहरा बालाजी सुन्दर काण्ड ग्रुप रहे। मेले में भोजन प्रसादी के लाभार्थी दिशांत पुत्र तेजराज भंडारी रहे। टेंट व्यवस्था के लाभार्थी सुमित पुत्र तेजराज भंडारी रहे। रंगोली के लाभार्थी नवरतन पुत्र धर्मनारायण अग्रवाल रहे। चाय पानी व शरबत के लाभार्थी मेघराज घांची, पारस घांची पारस किराणा स्टोर रहे। बालाजी की महाआरती व हवन के लाभार्थी उम्मेद पुत्र दुदाराम परमार रहे।
इस अवसर पर माणकमल भंडारी, गोपाललाल जीनगर, मीठालाल जागिंड, संदीप देवासी, नारायणलाल जागिंड, नितिन सोनी, नेमलाल जीनगर, मुकेश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें