जाखोब तालाब के सौन्दर्यकरण में हुए घोटाले की जांच की मांग - BHINMAL NEWS
![]() |
Demand-for-investigation-of-the-scam-in-the-beautification-of-Jakhob-pond |
जाखोब तालाब के सौन्दर्यकरण में हुए घोटाले की जांच की मांग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS नगर पालिका क्षेत्र के ऐतिहासिक जाखोब तालाब के सौंदर्यीकरण में बड़े घोटाले का मामला प्रकाश में आया है।
इस घोटाले को लेकर निमगोरिया क्षेत्रपाल ट्रस्ट व नगरवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 1.75 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज दिन तक तालाब पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इसके बावजूद नगरपालिका द्वारा 40 लाख रुपये का बिल बनाकर भुगतान उठाने की तैयारी की जा रही है। इस संदिग्ध भुगतान के विरोध में निमगोरिया क्षेत्रपाल मंदिर ट्रस्ट व नगरवासियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में उक्त राशि को त्वरित रूप से रोका जाए व मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है ।
माणकमल भंडारी ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में श्याम खेतावत, निरंजन व्यास, कन्हैयालाल खंडेलवाल, दिनेश दवे, हरिसिंह सोलंकी, केशाराम बगदाराम सोनी सहित कई नागरिक शामिल रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें