एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा: भीनमाल से फर्जी फोटो एडिटिंग करने वाला स्टूडियो संचालक गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
Studio-operator-arrested-for-doing-fake-photo-editing-from-Bhinmal |
एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा: भीनमाल से फर्जी फोटो एडिटिंग करने वाला स्टूडियो संचालक गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर / राजस्थान ( 14 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जालोर जिले के भीनमाल कस्बे से महेंद्र कुमार बोराणा नामक फोटो स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जीवाड़े में तकनीकी मदद देकर नकली कैंडिडेट्स की पहचान छिपाने में अहम भूमिका निभा रहा था।
फोटो एडिटिंग से हुआ फर्जीवाड़ा
महेंद्र कुमार ने तकनीकी स्किल का गलत इस्तेमाल कर रामनिवास विश्नोई, हनुमानाराम और नरपतलाल जैसे उम्मीदवारों की तस्वीरें मिलाकर नई फोटो तैयार की। इन एडिट की गई तस्वीरों को नकली एडमिट कार्ड पर लगाकर डमी कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठाया गया। इससे भर्ती प्रक्रिया की शुचिता पर सवाल खड़े हो गए।
डमी कैंडिडेट्स के लिए फोटो एडिटिंग से की गई धांधली
महेंद्र कुमार ‘अजंता फोटो स्टूडियो’ के नाम से भीनमाल में एक दुकान चलाता है। SOG की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने मूल अभ्यर्थियों और डमी कैंडिडेट्स की तस्वीरों को आपस में मिक्स कर नकली फोटो बनाए। इन फोटो का इस्तेमाल रामनिवास विश्नोई और हनुमानाराम जैसे आरोपियों ने नकली एडमिट कार्ड तैयार करने में किया और परीक्षा में शामिल होकर चयन प्रक्रिया को प्रभावित किया।
एसपी ज्ञानचंद यादव का बड़ा बयान
इस मामले पर जालोर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने कहा:
"यह गिरफ्तारी जांच की दिशा में एक बड़ी सफलता है। आरोपी महेंद्र कुमार ने तकनीकी सहायता देकर फर्जी पहचान तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए SOG के साथ समन्वय बनाकर जिलेभर में निगरानी बढ़ा दी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसकी भूमिका छोटी हो या बड़ी। हमारी जांच टीम संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।"
न केवल मुख्य आरोपी, बल्कि सहायक दोषियों पर भी नजर
SOG की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि एजेंसी न केवल मुख्य आरोपियों को पकड़ रही है, बल्कि ऐसे व्यक्तियों पर भी पैनी नजर रख रही है जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से परीक्षा में भाग नहीं लिया, लेकिन तकनीकी या अन्य सहयोग से फर्जीवाड़े को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस रिमांड पर आरोपी, हो रही अन्य मामलों में पूछताछ
गिरफ्तार महेंद्र कुमार को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल SOG की टीम उससे अन्य संभावित फर्जीवाड़ों को लेकर पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि राजस्थान सरकार और जांच एजेंसियां परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर गंभीर हैं और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
100 से ज्यादा गिरफ्तार, 1000 संदिग्ध SOG की रडार पर
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने जानकारी दी कि अब तक इस प्रकरण में 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, जालोर जिले में 500 से 1000 लोग निगरानी में हैं, जिनकी भूमिका अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक से जुड़ी हो सकती है।
दो दिन की पुलिस रिमांड, पूछताछ जारी
गिरफ्तार महेंद्र कुमार को न्यायालय में पेश कर SOG ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। टीम अब उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने अन्य परीक्षाओं में भी इसी तरह की तकनीकी सहायता किसी और को दी है।
पारदर्शी चयन प्रणाली की दिशा में कठोर कार्रवाई
यह मामला साबित करता है कि राजस्थान सरकार और जांच एजेंसियां परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है जो शिक्षा और भर्ती व्यवस्था को भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे होगा राजीव गांधी भवन और राजीव गांधी भवन का लोकार्पण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 15 अप्रैल को - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇 https://youtu.be/XczMWRfymrY?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें