वित्तीय साक्षरता और सुरक्षा साइबर का विशेष अभियान - SANCHORE NEWS
![]() |
Special-campaign-on-financial-literacy-and-cyber-security |
वित्तीय साक्षरता और सुरक्षा साइबर का विशेष अभियान - SANCHORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
सांचौर ( 14 अप्रैल 2025 ) SANCHORE NEWS हरियाली और पमाना में डिजिटल बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की दी जानकारी सांचौर के निकटवर्ती हरियाली ओर पमाना में भारतीय रिजर्व बैंक,जिला अग्रणी बैंक एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र सांचौर के तत्वधान में शिविर का आयोजन किया गया।
वित्तीय साक्षरता केंद्र सांचौर के सेंटर मैनेजर रमजान मैहर ने बताया कि आज पमाना ओर हरियाली में वित्तीय साक्षरता का शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर में नरेगा श्रमिकों को डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने के लिए जानकारी प्रदान की गई।
सेंटर मैनेजर रमजान ने बताया ऑनलाइन बैंकिंग लोकपाल के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सरकार की प्रमुख योजनाओं कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ओर सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर नरेगा मेट रामू राम पांचाल,हरियाली मेट पोपटल लाल सहित नरेगा श्रमिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें