बाबा साहेब के दिये हुए मंत्र शिक्षित,संगठित का ग्रहण किया वह हजारों संगर्ष को पार कर लेगा:रामेश्वर लाल विश्नोई - SIROHI NEWS
![]() |
One-who-accepts-Baba-Saheb-s-mantra-of-being-educated-and-organized-will-overcome-thousands-of-struggles-Rameshwar-Lal-Vishnoi |
बाबा साहेब के दिये हुए मंत्र शिक्षित,संगठित का ग्रहण किया वह हजारों संगर्ष को पार कर लेगा:रामेश्वर लाल विश्नोई - SIROHI NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
कालन्द्री ( 14 अप्रैल 2025 ) SIROHI NEWS बाबा साहेब की जयंती नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान निदेशक रामेश्वर लाल विश्नोई ने शिल्पकार निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्जित कर बताया की बाबा साहेब ने जो संगठित रहो शिक्षित बनो का मंत्र दिया उसका जिसने ग्रहण किया वह प्रशासनिक व जनप्रतिनिधी बन जायेगा। उनके जीवन में जो संगर्ष किया है अगर कोई उसे पढ़ लेता तो हजारों कष्ट को वह झेलने की क्षमता रख पाता है। वही जे उल रहमान ने भी शिक्षा को कलम की ताकत को तलवार की धार से अधिक समझाया गया।
वही सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह ने लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए हमे बिना लोभ लालसा,बिना किसी सोगन्ध,कसम देता तो उनके भर्मिक जाल में नही फसे अपने वोट का सही उपयोग करे बाबा साहेब के दिये हुए हथियार को फिजूल में व्यर्थ नही करे। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची,करणीदान चारण,मोतीलाल, विष्णु, गोवाराम घांची, उत्तम,बहादुर,विक्रम सिंह,यूथ्वीर राजपुरोहित, के साथ संस्थान परिचर में लाभार्थियो के साथ बाबा साहेब की तस्वीर पर जयंती पर पुष्प अर्जित कर मनाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
ऐसे महान समाज सुधारक लोगों को हम दिल की अनंत गहराई से सलूट करते हैं।
जवाब देंहटाएं