गिव-अप अभियान के तहत 205 अपात्र परिवारों नोटिस किए गए जारी, वसूली की कार्यवाही जारी - JALORE NEWS
![]() |
Notices-were-issued-to 205-ineligible-families-under-the-Give-Up-Campaign-recovery-proceedings-are-underway |
गिव-अप अभियान के तहत 205 अपात्र परिवारों नोटिस किए गए जारी, वसूली की कार्यवाही जारी - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 23 अप्रैल 2025 ) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित सक्षम व्यक्तियों के नाम पृथक करवाने के लिए चलाए गए गिव-अप अभियान के तहत जिले में 205 अपात्र परिवारों को नोटिस जारी किए जाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही हैं।
जिला रसद अधिकारी एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरन्तर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है तथा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्ड ‘‘राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023 अनुसूची-1’’ के अनुसार ऐसे परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारी-अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन को छोड़कर जो कि जीवकोपार्जन में प्रयुक्त हो), वे निष्कासन सूची में आते है।
उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर से प्रारंभ गिव-अप अभियान में अब तक राजस्थान राज्य में 17.63 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा हैं तथा जालोर जिले में 4821 परिवारों ने गिव-अप अभियान में आवेदन किया। गिव-अप अभियान में जालोर जिले में 205 अपात्र परिवारों को नोटिस जारी किए गए जिनसे वसूली की कार्यवाही की जा रही हैं।
गिव-अप अभियान में अब प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक औचक निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी करेंगे। खाद्य विभाग द्वारा शीघ्र ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामियों का डाटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी किए जाकर वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें