ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर की गई कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-from-youth-groups-for-training-under-Yuva-Aapada-Mitra-Yojana |
ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर की गई कार्यवाही - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 23 अप्रैल 2025 ) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशों की अनुपालना में पंचायत समिति, जालोर के अंतर्गत ग्राम भेटाला, मायलावास, मेडाउपरला व पाण्डगरा में स्थित ई-मित्र कियोस्कों का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति जालोर के प्रोग्रामर दिनेश मेघवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कियोस्क संचालकों द्वारा रेट लिस्ट का प्रदर्शन नहीं करने, कॉ-ब्रांडेड बैनर व आईडी कार्ड का अभाव जैसी अनियमितताएं पाई गईं जिस पर संबंधित संचालकों पर ई-मित्र एप के माध्यम से ऑनलाइन शास्तियां आरोपित की गईं तथा सभी ई-मित्र संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे आमजन से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल न करनें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वे ई-मित्र सेवा का लाभ लेते समय शुल्क रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति जालोर कार्यालय में दें।
------------------------------------------------------------------
युवा आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए युवा मंडलों से आवेदन आमंत्रित - Applications invited from youth groups for training under Yuva Aapada Mitra Yojana
नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर युवा आपदा मित्र योजनांतर्गत युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके लिए अंतिम तिथि 24 अप्रेल, 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि संगठन द्वारा आपदा की स्थिति से निपटने के लिए युवाओं को इस योजना में प्रशिक्षण प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जायेगा ताकि ये युवा समय पर आपदा से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने बताया कि युवा मंडल के सदस्य इस योजना में 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 7वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा आवेदक जालोर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक युवा केंद्र कार्यालय में स्वयं संपर्क कर अथवा ईमेल nykjalore@gmail.com पर अपना विवरण भेजकर आवेदन कर सकते हैं। जालोर जिले से 150 युवाओं का चयन किया जाना प्रस्तावित है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें