पौधारोपण के माध्यम से करें धरती माँ की सुरक्षा - मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
On-World-Earth-Day-a-program-was-organized-on-the-theme-Our-Power-Our-Planet |
विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’’ थीम पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन - On World Earth Day, a program was organized on the theme "Our Power, Our Planet"
जालौर ( 22 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला प्रशासन व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस-2025 के अवसर पर मंगलवार को ‘‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’’ थीम पर विद्या भारती स्कूल जालोर में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के आतिथ्य में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत पक्षियों के परिंडे लगाए गए तथा वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विद्यार्थियों व आमजन को पर्यावरण संरक्षण व पृथ्वी को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व का एकमात्र देश भारत है जहाँ धरती को माँ का दर्जा प्राप्त है और इसके संरक्षण व तेज गर्मी से बचाव के लिए पेड-पौधों को पनपाना व उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जगदीशचन्द्र बसु प्रथम वैज्ञानिक थे जिन्होंने बताया था कि पेड़ों में प्राण बसते हैं, इन्हें काटे नहीं व इनकी रक्षा करें। उन्होंने विद्यार्थियों ने पौधों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा लेने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष की तुलना में 21 दिन पूर्व हीटवेव का आगमन चिन्ता का विषय है, इसलिए तेज गर्मी से निपटने के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण आवश्यक है। उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’’ के अनुरूप विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के लिए वन विभाग द्वारा 70 हजार मीठी जाल के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए विद्यालय प्रशासन व अतिथियों का आभार जताया। मंच संचालन सायला के नाका प्रभारी ईश्वरसिंह राव ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा निबंध, भाषण, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालयी व महाविद्यालयी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
इस अवसर पर रवि सोलंकी, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, दिनेश बारोट, अशोक गुर्जर, राजकुमार चौहान, डिम्पलसिंह, सुरेश सुन्देशा, नाथू सोलंकी, भागीरथ गर्ग, क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथ सिंह व रायसिंह, कल्याणसिंह, मुकेश शर्मा, जबरसिंह, गुलाब खान, सुरेन्द्र नाग, हनीफ खान, कूपाराम, घनश्याम देवासी सहित विद्या भारती स्कूल स्टाफ, वनकर्मी व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें