जिला कलक्टर ने पेयजल संबंधित समस्याओं के निस्तारण को लेकर सायला क्षेत्र का किया दौरा - JALORE NEWS
![]() |
Instructions-given-to-officers-regarding-smooth-supply-of-drinking-water |
सुचारू पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश - Instructions given to officers regarding smooth supply of drinking water
जालौर ( 22 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को पेयजल संबंधित व्यवस्थाओं व समस्याओं के निस्तारण को लेकर सायला क्षेत्र का दौरा किया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को सायला क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लेते हुए समस्या का त्वरित निस्तारण करने तथा प्रेशर के साथ नियमित सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों के घरों में जाकर जलापूर्ति व्यवस्था देखने की साथ की पानी की गुणवत्ता देखी तथा स्थानीय निवासियों से वार्ता कर पेयजल सप्लाई की नियमितता के बारे में जानकारी प्राप्त की। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने एक दिवस छोड़कर जलापूर्ति किए जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सुचारू जलापूर्ति किए जाने को लेकर पाबंद किया।
इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई सहित पीएचईडी के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें