जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Standing-Committee-on-Corporate-Social-Responsibility-meeting-on-24th-April |
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 22 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट देखते हुए जिले में सड़क परिवहन सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने की बात कही।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जिले की सड़कों पर चिह्नित किए गए दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) पर किए गए सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी लेते हुए स्पीड ब्रेकर व संकेतक बोर्ड लगवाने एवं सड़कों के घुमावदार मोड़़ पर दृष्टिबाधक के रूप में मौजूद झाड़ियों की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के नागरिकों के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, जिला परिवहन अधिकारी जालोर ओमप्रकाश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल ओमसिंह शेखावत सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------
कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व की स्थाई समिति की बैठक 24 अप्रेल को - Standing Committee on Corporate Social Responsibility meeting on 24th April
जिले में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में 24 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें