राजस्थान का एक और RAS अधिकारी हुआ सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
![]() |
RAS-Hanumanaram-Suspended |
राजस्थान का एक और RAS अधिकारी हुआ सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
जयपुर ( 23 अप्रैल 2025 ) RAS Hanumanaram Suspended: हाल ही में राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम और RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा को गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि हनुमानाराम 10 अप्रैल 2025 से निलंबन माना जाएगा।
दरअसल, कुछ दिन पहले एसओजी जैसलमेर से हनुमानाराम को हिरासत में लेकर जयपुर लायी थी, जहां लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब नियमों के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
RAS हनुमानाराम पर आरोप है कि उन्होंने SI भर्ती परीक्षा 2021 में नरपतराम नाम के उम्मीदवार की जगह खुद डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी। इस मामले में पहले से ही नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इंद्रा पर भी एक अन्य अभ्यर्थी हरखू जाट की जगह परीक्षा देने का आरोप है। दिलचस्प बात यह है कि इंद्रा ने अपनी भी परीक्षा दी थी जिसमें वह फेल हो गई, लेकिन हरखू, जिसके लिए उसने परीक्षा दी, उत्तीर्ण हो गया।
RAS में शानदार रैंक, अब जेल में
बतात चलें कि हनुमानाराम ने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले वह 2018 में सांख्यिकी विभाग में चयनित हुए थे। आरएएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग जालोर के चितलवाना में एसडीएम के रूप में हुई थी। बाद में वे बागोड़ा, शिव और हाल ही में फतेहगढ़ में एसडीएम पद पर तैनात हुए थे।
कौन हैं हनुमानाराम बिरड़ा?
हनुमानाराम का जन्म बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव में हुआ। उनके पिता कौशला राम और परिवार खेती-किसानी से जुड़े हैं। हनुमानाराम बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे। उन्होंने साल 2016 से RAS की तैयारी शुरू की और दूसरे ही प्रयास में सफलता पाई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें