जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण सहित 5 सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
The-Secretary-in-Charge-gave-instructions-to-complete-the-construction-works-within-the-stipulated-time-limit |
प्रभारी सचिव ने निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश - The Secretary-in-Charge gave instructions to complete the construction works within the stipulated time limit
जालौर ( 25 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिले के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को कतरोसन में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक व पाइप लाइन कार्य, विभिन्न विद्यालयों में मिड-डे-मील व्यवस्था, शौचालय में साफ-सफाई, आंगनवाड़ी केन्द्र कतरोसन का निरीक्षण, जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य तथा 33/11 केवी सब स्टेशन भागली सिंधलान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरोसन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवना व सांफाड़ा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर में मिड-डे-मिल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की।
---------------------------------------------------
प्रभारी सचिव ने मिड-डे-मील चखकर जांची गुणवत्ता - Secretary-in-charge tasted the mid-day meal and checked its quality
उन्होंने मिड-डे-मील के तहत बच्चों से बातचीत कर पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने सभी स्कूलों में मिड-डे-मील के तहत गुणवत्तापूर्वक भोजन व प्रत्येक दिन हरी सब्जी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शौचालय की साफ-सफाई रखने व मानसून आने पर अधिकतम वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कतरोसन में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक व पाइप लाइन कार्य का अवलोकन कर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
-----------------------------------------------------------
आंगनवाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश - Conducted surprise inspection of Anganwadi Centre, gave instructions to issue show cause notice to the absent Anganwadi worker.
प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्र कतरोसन के औचक निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
--------------------------------------------------------------------
प्रभारी सचिव ने जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण का किया अवलोकन - Secretary-in-charge observed the construction of Jalore-Bagra four-lane road
प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहे जालोर-बागरा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के साथ ही निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 33/11 केवी सब स्टेशन भागली सिंधलान के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर ठेकेदार को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र प्रजापति, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें