सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
CMHO-Dr.-Bhaira-Ram-Jani-did-a-surprise-inspection-of-the-Urban-Primary-Health-Center |
सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 25 अप्रेल 2025 ) JALORE NEWS मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपोल एवं शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर / जनता क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मीयों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था एवं रजिस्टर संधारण की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. जाणी ने स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की, वहीं कुछ खामियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया और कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होने स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता बरतें। उन्होंने आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने और रिकॉर्ड संधारण को नियमित रखने के भी निर्देश दिए साथ ही लू लापघात की आपात स्थिति और मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए।
इस दौरान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफुल धिंटाला समेत चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें