नव पद ओली आराधना की पूर्णाहुति पर तपस्वियों का किया बहुमान - BHINMAL NEWS
![]() |
The-ascetics-were-honored-on-the-completion-of-Navpad-Oli-worship |
नव पद ओली आराधना की पूर्णाहुति पर तपस्वियों का किया बहुमान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में जैन साध्वी नयनप्रभा म सा की निश्रा में आयोजित नव पद ओली आराधना का कार्यक्रम सान्नद सम्पन्न हुआ।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नव पद ओली आराधना पूर्ण होने पर सभी आराधकों का ओली आयोजक सुआदेवी पारसमल संकलेचा परिवार
की तरफ से भव्य बहुमान किया गया। इन नौ दिनों में सभी आराधकों ने बिना नमक, मिर्ची, तेल, धी एवं उबला हुआ पानी ही ग्रहण कर अपनी दिनचर्या धार्मिक क्रियाओं के साथ व्यतित की।
नव पद ओली आराधना के लाभार्थी सुआदेवी पारसमल संकलेचा परिवार का वर्धमान जैन भोजनशाला एवं आयम्बिल शाला के टस्टी भंवरलाल कांनूगो एवं हीरालाल मेहता ने माल्यार्पण कर एवं शाल ओढाकर भव्य स्वागत-सत्कार करते हुए बहुमान किया।
इस अवसर पर कान्तिलाल बोहरा, रमेश बोहरा, धनपतराज बोहरा, माणकमल भंडारी, जांवतराज मेहता, धनराज संघवी, दिनेश बोहरा, अशोक बोहरा, अरविन्द बोहरा, कमलादेवी बोहरा, उषा बोहरा, उज्ज्वल बोहरा, अनिता बोहरा, उगमदेवी मेहता, सुखदेवी संघवी, अंजना मेहता, मंजू मेहता, करिश्मा दोसी, निवि बोहरा सहित कई धर्म प्रेमी श्रावकश्राविकाएँ उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें