चैत्री पूनम को ग्रुप के सदस्यों ने दर्शन वंदन कर की प्रभु भक्ति - BHINMAL NEWS
![]() |
The-members-of-the-group-paid-obeisance-to-Chaitri-Poonam-and-worshiped-the-Lord. |
चैत्री पूनम को ग्रुप के सदस्यों ने दर्शन वंदन कर की प्रभु भक्ति - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 13 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 36 सदस्यों ने चैत्री सुदी पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लेते हुए प्रभु दर्शन वंदन कर पूजा अर्चना का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य गौतम वेद मुथा ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस बार चैत्री पूणिमा होने के कारण गुरु भक्तों ने विशेष रूप से प्रभु एवं गुरु की पूजा अर्चना का लाभ लिया । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । इस दौरान नये नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जैन धर्म में चैत्री पूर्णिमा का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान ऋषभदेव के प्रथम गणधर पुण्डरीक स्वामी के साथ पांच करोड़ साधु शत्रुंजयगिरी से मोक्ष गये थे।
इस अवसर पर हीराचन्द वेद मुथा, रमेश बालर, गणेश लुणीया मुथा, बाबुलाल सोफाडिया, दिनेश लम्बु, जुगराज भंडारी, गौतमकुमार वेद मुथा, हितेषकुमार, जितेन्द्रकुमार, अनिलकुमार, गणेश लुणीया मुथा, रमेश बालर, ललित अग्नि गोत्र, परोसीं, विकास, किरण जैन, रविन्द्र मोदी, विकास जैन, प्रकाश, दिलीप, विमलकुमार, मनोहरमल, चंपालाल श्रीश्रीमाल, पृथ्वीराज लुंकड, निकिल, प्रकाशदेवी, अनीतादेवी, मंजुदेवी, अलकादेवी, पिंकुदेवी, संगीतादेवी, दाईंबाई, मीनादेवी, सीमादेवी, रजनदेवी, पुष्पादेवी, जशोदादेवी, कमलादेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें