काबावत (परमार वंश) राजपूतो का स्नेह मिलन समारोह आजबर मे धूमधाम से मनाया - JALORE NEWS
![]() |
The-love-gathering-of-Kabawat-Parmar-dynasty-Rajputs-was-celebrated-with-great-pomp-in-Aajbar |
काबावत (परमार वंश) राजपूतो का स्नेह मिलन समारोह आजबर मे धूमधाम से मनाया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 5 अप्रैल 2025 ) काबावत (परमार वंश) राजपूतो के 24 फरगनो का स्नेह मिलन समारोह हर वर्ष कि भाति चैत्रिय नवरात्रि होम अष्टमी को कुलेटी धाम आजबर गांव मे धूमधाम से मनाया गया मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि हर साल कि भांती होम अष्टमी के दिन माता कुलेटी अर्बुदा देवी का हवन अनुष्ठान किया जाता है। महा प्रसादी का आयोजन किया जाता है
जिसमे 24 गांवो के काबावत (परमार वंश) के राजपूत भाग लेते हैं माता के दरबार में अमृतवाणी से भजन कीर्तन करते हैं। माता के दरबार मे सभा का आयोजन किया जाता है
जिसमे माता के दरबार में स्थित भण्डार खोला गया भण्डार से प्राप्त राशि जिसको मन्दिर के विकास मे खर्च कि जाती है तत्पश्चात ट्रस्ट के नये अध्यक्ष कि अनुपस्थित मे उपाध्यक्ष जोगसिंह काबावत सरत कि अध्यक्षा मे महा बैठक का आयोजन हुआ एवमं कौषाधयक्ष छैलसिंह गोलका एव॔म अर्जुनसिंह देलदरी द्वारा ट्रस्ट का हिसाब मैन्टेन किया गया इसके बाद सभा इसके बाद ट्रस्ट के संरक्षक ठाः गंगासिंह परमार आईएस ने 24 गांवो के काबावत पट्टी के सिरदारो को संबोधित करते हुए समाज मे एकता का संदेश देते हुए कहा कि हमे कम से कम साल मे होम अष्टमी के दिन प्रत्येक गांव से प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से इस अष्टमी के दिन जरूर भाग लेना चाहिए घर पर काम सबके होते हैं लेकिन समय निकालना पड़ता है।
समझदार को इशारा काफी है माता का दरबार हम सबका है अतः हमे उनके प्रति शर्दा रखने से हम फ़ले फूलेगे हमे अन्य समाज के लौगो से सीख लेते हुए अपने समाज कि उन्नति के लिए जी जान से लगना चाहिए उन्होने जोर देकर कहा कि हमे आकोली गांव के लोगो कि बडी तारीख करते हुए कहा कि उन्होने चक्रवर्ती क्षत्रिय सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार कि मुर्ती का अनावरण कर 24 गांवो के काबावत परमार वंशो का नाम रोशन किया है जो इतिहास के पन्नो मे आकोली गांव सहित समस्त काबावत पट्टी का नाम दर्ज हुआ है जो हम सब भाईयो के लिए बडे गौरव कि बात है
अतःहमे आकोली गांव से सीख लेते हुए हर गांव मे हमारे वंशजो कि ऐसी ही अलग अलग राजा भोज राजा भर्हतरी अपनी सीर का दान देने वाले जगदेव परमार आदी कि मुर्ती लगानी चाहिए जिससे हमे उनके इतिहास को पढकर उनके गुणो को अपनाकर उनके मार्ग दर्शन कर उनके गुणो को अपना कर उनके जैसे युवा पीढ़ी को संस्कार देकर बनाने कि कोशिश करनी चाहिए तभी हमारी जीवन सफल होगा अपने जीवन मे अपने व्यवहार को किसी के लालस मे दागदार कभी न बनाऐ क्योंकि हमारे पूर्वजों का इतिहास अजर अमर है उस पर दाग न लगाऐ और भगवान को भी हिसाब देना पडेगा सभी हिल मिल कर प्रगति करे। इसके बाद इस बार क्षैत्रिय नोरतो मे महा प्रसादी के लाभार्थि छैलसिंह पुत्र केशरसिह काबावत आकोली द्वारा महा प्रसादी का योजन किया गया
ट्रस्ट द्वारा महा प्रसादी के लाभार्थियों कुलेटी माता धाम आजबर द्वारा का माला एवंम साफा पहनाकर उनका बहुमान किया गया इस अवसर पर रामसीन ,थूर,माण्डोली,पुनक, आकोली,देललरी , सरत ,रानीवाडा,बिबलसर, देवाडा, सीकवाडा,वाडका गोगा,गोला,मालपुरा,बेतालना,बिठन, तवाव,तातोल, आदी गांवो के काबावत (परमार वंश) के सैकडो सिरदारो ने बडी उत्साह के साथ भाग लिया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें