मोदरान के आशापुरी माताजी मंदिर में दुर्गा अष्टमी यज्ञ आज , राम नवमी पर रैली कल - JALORE NEWS
![]() |
Durga-Ashtami-Yagna-today-at-Ashapuri-Mataji-Temple |
मोदरान के आशापुरी माताजी मंदिर में दुर्गा अष्टमी यज्ञ आज , राम नवमी पर रैली कल - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान न्यूज
मोदरान ( 4 अप्रैल 2025 ) श्री आशापुरी माताजी मंदिर में होम अष्टमी शनिवार को प्रातः सवा नौ बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे पुर्णाहुती व महाआरती होगी उक्त जानकारी आचार्य पंडित भीमाशंकर दवे ने दी।
इस अवसर पर आचार्य पंडित भीमाशंकर दवे, निखिल दवे, दिनेश त्रिवेदी, दिनेश दवे, शुभम्म दवे के आचार्यत्व व पंडितो द्वारा दुर्गा अष्टमी पर यज्ञ सम्पन्न करवाया जाएगा ।
अगले दिन राम नवमी के उपलक्ष में हनुमान राम तिराहे से विराट हनुमान शनि साधना मंदिर से रामनवमी पर निकल ने वाला विशाल जुलूस, रामजी की सवारी में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा।
राम जन्मोत्सव पर राम जूल्स जश्न शोभायात्रा निकाली जाएगी मोधरान उत्सव समिति के तत्वाधान में मोदरान शहर के मुख्य बाजार होते हुए श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर राम हनुमान धर्म साल में रोकड़िया हनुमान मंदिर में जलपान कर मंदिर दर्शन रैली दोपहर मोदरान स्टेशन से जन्मोत्सव जुलूस हनुमान राम तिराहे से जुलूस रवाना होगा जुलूस, स्टेशन रोड, होली चौक रेल्वे स्टेशन, परशुराम तिराहा से होते हुए , राधे कृष्ण ठाकुर मंदिर तिराहा, पुलिस चौकी , मोदरा गांव का भ्रमण कर आशापुरी चौराहा, आशापुरी माताजी मंदिर होते सुजानसिंह राजपुरोहित वाडा चौराहे पर जुलूस आशापुरी माताजी मन्दिर पहुंच कर जूल्स का समापन होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें