भारतीय जनता पार्टी के जुंजाणी मण्डल में मनाया स्थापना दिवस - BHINMAL NEWS
![]() |
Bharatiya-Janata-Party-s-Junjani-Mandal-celebrated-its-foundation-day |
भारतीय जनता पार्टी के जुंजाणी मण्डल में मनाया स्थापना दिवस - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस पर जुंजाणी मण्डल के दांतीवास गांव मे कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं स्थापना सप्ताह मण्डल संयोजक रमेश सोनी पुनासा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को 45 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन 45 सालों के सफर मे भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, सेवा एवं निष्ठा की बदौलत आज पार्टी पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बन गया हैं । जिसका श्रेय कर्मयोगी कार्यकर्ताओं को जाता हैं।
मजबूत शीर्ष नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश मे सुशासन स्थापित हुआ हैं । धारा 370 हटाकर कश्मीर मे शांति स्थापित की गई, भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण, वक्फ संशोधन बिल जैसे कार्य इस सरकार ने किये जो हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय हैं।
सोनी ने कहा कि पार्टी द्वारा 6 से 12 अप्रैल तक स्थापना सप्ताह मनाया जायेगा । जिसमें प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे । आज सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का झण्डा अपने घर फहराया जायेगा।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एवं स्थापना सप्ताह मण्डल सह संयोजक इन्द्रसिंह राणावत, मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, युवा मोर्चा महामंत्री अर्जुन चौधरी, बूथ अध्यक्ष भूराराम चौधरी, वजाराम चौधरी, आम्बाराम चौधरी, चमनाराम चौधरी, किरण पुरोहित, मुकेश सोनी, अंबाराम पुरोहित, सामतीराम चौधरी, नागजीराम पुरोहित, सरथाराम चौधरी, छोगाराम चौधरी, रामजी चौधरी, बाबूराम पुरोहित एवं दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें