आओ बने पक्षियों का सहारा अभियान के तहत वादनवाडी स्कूल में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - JALORE NEWS
![]() |
Let-s-become-the-support-of-birds-under-the-campaign-bird-feeders-were-installed-in-Vadanwadi-school |
आओ बने पक्षियों का सहारा अभियान के तहत वादनवाडी स्कूल में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 24अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों की जान बचाने के लिए गुरुवार को पर्यावरण प्रेमियों द्वारा आओ बने पक्षीयो का सहारा अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वादनवाडी में प्रधानाचार्य फिरोज खान हब्शी की उपस्थिति में परिंडे लगाए गए
कार्यक्रम संयोजक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने बताया कि इस भीषण गर्मी में मुक पक्षियों को हलक तर करने के लिए परिंडे लगाए गए तथा परिंडे को लगाकर उनके प्रतिदिन देखभाल का संकल्प लिया गया उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर परमात्मा सारे मनोरथ पूर्ण करता है ।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, परिंडे लगाने एवं प्राकृतिक संतुलन के महत्व के बारे में भी लोगों को जागरूक किया तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा पक्षीयो के लिए परिंडे लगाकर इस मुहिम में अपना योगदान देंने की बात कही ।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी कानदास वैष्णव, मुश्ताकखान सिलावट, चंद्रशेखर सिंह महिपाल सिंह गोविंद पाल पाबू सिंह, जेठू सिंह गुर्जर, छगनाराम, हीरसिंह ,राजघमटमीणा असलमखान डी,महेंद्र सैनी ,मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें