पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा दे के शौर्य एवं बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-seminar-will-be-organized-on-the-valor-and-sacrifice-day-of-Paashan-Putri-Kshatrani-Heera-De |
पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा दे के शौर्य एवं बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रभक्ति, शौर्य और बलिदान की अद्वितीय प्रतीक पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा दे की 714वीं बलिदान जयंती के अवसर पर रविवार को विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जालोर के भगतसिंह स्टेडियम मैदान में संपन्न होगा, जिसमें इतिहास प्रेमी, साहित्यकार एवं देशभक्ति से ओतप्रोत जनसमुदाय बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
"पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा-दे" पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा दे के शौर्य एवं बलिदान दिवस पर रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
"पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा-दे" के शौर्य एवं बलिदान दिवस पर उपन्यासकार पोमल ने सभी साहित्यकारों को भाग लेने का आह्वान किया है।
आज ही के वैशाख अमावस्या के दिन विक्रम संवत 1368 को राष्ट्रभक्त माता क्षत्राणी हीरादे ने काली रात में मां कालका का रूप धारण कर अपने प्राणप्रिय पति बीका दहिया के देशद्रोही आचरण को जानकर उसका वध कर हिंदुस्तान के इतिहास में अपना नाम सदैव के लिए अमर कर दिया है। इस कथानक पर आधारित ऐतिहासिक पुस्तक "पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा-दे " के लेखक साहित्यकार पुरूषोतम पोमल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जम्मू काश्मीर के सैलानियों से हिन्दू धर्म पूछ पूछ कर किया गया हत्या कांड विधर्मी आतंकवादियों एवं राष्ट्र द्रोही तत्वों का निकृष्टतम कार्य हैं l
इस संदर्भ में पोमल ने आह्वान करते हुए बताया कि आज देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए राष्ट्रभक्ति की भावना को आत्मसात करते हुए देशद्रोही से सावधान ही नहीं अपितु उसका विध्वंस करने हेतु माता "पाषाण पुत्री, हीरादे" से प्रेरणा लेकर सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा |
कार्यक्रम की विशेषताएँ:
तिथि: रविवार, रात्रि 8 बजे वैशाख अमावस्या
स्थान: भगतसिंह स्टेडियम मैदान, जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें