केशवना में दिव्य गायत्री कलश का स्वागत किया - JALORE NEWS
![]() |
Welcomed-the-Divine-Gayatri-Kalash-in-Kesavana |
केशवना में दिव्य गायत्री कलश का स्वागत किया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 26 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दिव्य ज्योति कलश कल केशवना कस्बे में पहुंचा, जिसमें स्थापित कलश में देशभर के चौबीस सौ तीर्थों और नदियों की रज तथा जल अभिमंत्रित कर स्थापित है।
रथ वाहक भगवती प्रसाद ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड ज्योति के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में दो सौ से अधिक रथ यात्रा पर हैं, राजस्थान में सात रथ है, जो देशभर में गांव गांव घूम कर गायत्री माता की महिमा को प्रसारित कर रहे हैं।
सन् 1926 में 18 जनवरी को स्थापित इसी अखंड ज्योति के समक्ष श्रीराम शर्मा आचार्य ने 15 वर्ष की आयु में गायत्री मंत्र साधना कर सिद्धियां प्राप्त की थी, साथ ही माताजी का शताब्दी जन्म महोत्सव कार्यक्रम है।
केशवना गांव में दिव्य कलश युक्त रथ के पहुंचने पर ग्रामवासियों ने दुरगाराम महाराज, उगम सिंह जोधा, पदमभारती, अभयसिंह बाला, तरूण महाराज, कांतिलाल रावल, हेमसिंह जोधा, छगन प्रजापत, मोहन सुथार, प्रह्लाद, ललित ठाकुर के नेतृत्व में मंगल सौमेया कर पूजन-आरती की गई। महिलाओं ने ढोल की ध्वनि नृत्य किया।
इस मौके सुकी देवी, कंचन, कुकी, मोहन देवी,कमला, सोवन, शारदा देवी आदि महिलाऐं उपस्थित रहीं। रथ का ऐसा ही स्वागत आलासन, कतरोसन, सांफाडा, खानपुर में भी ग्रामीणों द्वारा किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें