नशे को दूर भगाओ सुखी परिवार और खुशियां पाओ- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे मनरेगा महिला कर्मियों को बताएं नशे के दुष्परिणाम - JALORE NEWS
![]() |
Get-rid-of-addiction-and-get-a-happy-family-and-happiness-De-addiction-awareness-campaign-program |
नशे को दूर भगाओ सुखी परिवार और खुशियां पाओ- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे मनरेगा महिला कर्मियों को बताएं नशे के दुष्परिणाम - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अप्रैल 2025 ) जिला कलेक्टर महोदय जालौर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालौर के निर्देशानुसार आज शहर में मनरेगा स्थल पर एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, रामदेव कॉलोनी, जालौर की टीम द्वारा किया गया|
जिसमें नरेगा पर कार्यरत महिला कर्मियों को जीवन में नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि वर्तमान समय में नशे का प्रकोप तीव्र गति से बढ़ रहा है जहां तक की बात करें तो जवान,बूढ़े एवं महिलाएं भी तरह-तरह के नशे की चपेट में आ रही है जिससे आने वाली पीढ़ी पर इसका बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगाlएवं हमारा उद्देश्य समाज में फैल रहे नशे को पूर्ण रूप से रोकना और समाज को एक नई दिशा दिलाने का हैl
कार्यक्रम में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के कोर्डिनेटर हीरालाल चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया की यह अभियान केवल एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि समाज में हर व्यक्ति तक संदेश पहुंचाने का प्रयास है कि नशे को ना और जीवन को हांlएवं परिवर्तन भीतर से शुरू होना चाहिए अगर व्यक्ति खुद अपने अंदर परिवर्तन करेगा तो वह दूसरों को भी एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास जरुर करेगा कार्यक्रम के अंत में महिला कर्मियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गईl उक्त कार्यक्रम में संस्था के नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार काउंसलर बाबूलाल व वरीगा राम उपस्थित रहेlll
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें