आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम जारी - JALORE NEWS
![]() |
Adarsh-Vidya-Mandir-Primary-School-exam-result-released |
आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम जारी - JALORE NEWS
जालौर ( 28 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS आज दिनांक :-28/04/2025 वार सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक सूरजपोल के अंदर जालौर विद्या मंदिर के कक्षा अरुंण से चतुर्थी तक के भैया/बहिनों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया|
इस कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया| इस अवसर पर अतिथि के रूप में विद्या मंदिर के संरक्षक श्रीमान नरेंद्र कुमार राजपुरोहित( अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी जालौर), श्रीमती जमना मेघवाल( सहकारिता निरीक्षक, जालौर), श्रीमती अर्चना गहलोत( प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी जालौर),
श्रीमान प्रेमसिंह राठौड़( विद्या भारती जिला उपाध्यक्ष जालौर), श्रीमान नितिन ठाकुर ( प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक जालौर), श्रीमान दिनेश कुमार बारोट ( पार्षद जालौर), विद्यालय कोषाध्यक्ष श्रीमान ज्ञानेश त्रिपाठी व अभिभावक, माताऐ उपस्थित रहें| विद्यालय स्तर पर अंकों के आधार पर कक्षा द्वितीया की बहिन लक्ष्यवर्धनी राठौड़ पुत्री श्री विरेंद्रसिंह राठौड़ ने 97.24% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया|
श्रीमती अर्चना की प्रेरणा से भामाशाह श्रीमान नरेंद्र कुमार राजपुरोहित द्वारा कक्षा प्रथम से चतुर्थी तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 2100 ₹, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1100 ₹ व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 500 ₹ की राशि व अन्य भैया/बहिनों को पानी की बोतल उपहार स्वरूप देने की घोषणा की गयी|
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री देवी द्वारा पधारे गए अतिथिगणों एवं भामाशाह का आभार व्यक्त किया गया |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें