सार्क जर्नलिस्ट फोरम का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Journalist-Sheikh-Rais-Ahmed-received-international-honor |
पत्रकार शेख रईस अहमद को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान - Journalist Sheikh Rais Ahmed received international honor
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / जयपुर ( 28 अप्रैल 2025 ) अपेक्स यूनिवर्सिटी तथा सार्क जर्नलिस्ट फोरम के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसमें दक्षिण एशियाई देशों में शांति और सहयोग की स्थापना में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता सार्क के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू लामा ने की।
सम्मेलन में क्षेत्रीय भाषा में पत्रकारिता के लिए जोधपुर के पत्रकार शेख रईस अहमद, पत्रकारिता शिक्षण श्रेणी में प्रोफेसर संजीव भानावत, प्रो वन्दना पांडे, डॉ गरिमा, पत्रकारिता श्रेणी में सईद आरिफ उर्दू भाषा, मुहम्मद युसूफुददीन कादरी अंग्रेजी भाषा तथा इलेक्टोनिक मीडिया प्रिंट मीडिया विदेशी भाषा श्रेणी में राहुल सामांथा श्रीलंका, आरिफ अंसारी नेपाली भाषा इलेक्टोनिक तथा दीपेन्द्र प्रजापति नेपाली भाषा प्रिंट श्रेणी में शाल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
सम्मेलन में दक्षिण एशियाई देशो से 200 से अधिक पत्रकार, बुद्विजीवी एवं प्रतिनिधि एकत्र हुए। जिन्होने क्षेत्रीय शांति सहयोग, आतंकवाद उन्नमूलन तथा सामूहिक समृद्वि के विचार को प्रस्तुत किया। हाल ही में घटित पहलगाम जैसी त्रासदीपूर्ण घटनाओं पर भी सम्मेलन में गहन चर्चा हुई और शहीदों की स्मृति में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा गया। सम्मेलन में सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अध्यक्ष राजू लामा, श्रीलंका चेप्टर के अध्यक्ष राहुल सामंत, इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष अनिरूद्व सुधांसु सहित अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ रवि जूनिवाल आदि ने अपने विचार रखे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें