मंडल रेल प्रबंधक ने नव निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश - BHINMAL NEWS
![]() |
Public-facilities-will-be-resolved-soon-Tripathi |
जन सुविधा का शीध्र निवारण किया जायेगा : त्रिपाठी - Public facilities will be resolved soon: Tripathi
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम का पदभार ग्रहण कर समदडी भीलडी मार्ग का निरीक्षण किया।
नव नियुक्त डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के शनिवार को भीनमाल रेलवे स्टेशन पंहुचने पर समदडी भीलडी रेल विकास परिषद के अध्यक्ष एवं नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी की अगुवाई में साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जन समस्याओं की जानकारी देते हुए उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
भंडारी ने ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया कि डीआरएम को रेलवे प्लेटफार्म पर लगे शेड की लम्बाई चौड़ाई बढ़ाने, दो नये शेड बनाने, शौचालय की व्यवस्था कराने, पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, जयपुर दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने, दक्षिण भारत से शुरू की गई टेन को स्थाई करने, निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के धीमी गति के कार्य को तेज गति से शुरू करवाने, प्रवेश द्वार के रास्ते पर आवागमन को सुगम बनाने, पार्सल सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन में उल्लेख किया गया।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अति शीघ्र इनका निवारण कराया जायेगा।डीआरएम अनुराग त्रिपाठी को संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष पारस मोदी के नेतृत्व में साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसी प्रकार विप्र फाऊंडेशन के तत्वावधान में घनश्याम व्यास एवं दिनेश दवे नवीन ने डीआरएम अनुराग त्रिपाठी को कवि माघ की तस्वीर भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। भाजपा के उभरते हुए नेता जयंतीलाल घांची ने डीआरएम को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल, भरतसिंह भोजणी, श्याम खेतावत, सरदाराराम सांखला,ओमप्रकाश माहेश्वरी, भगवानदास राठी, देवेन्द्र भंडारी, सुरेश एम बोहरा, पंकज मेहता, दिग्विजयसिंह दहिया सहित कई व्यापारी बंधु, नगरवासी एवं यात्री मौजूद रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें