श्रीराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन रविवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
A-huge-procession-is-being-organized-on-Sunday-on-the-occasion-of-Shri-Ram-Janmotsav |
श्रीराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन रविवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय समाजसेवी संगठनों के सहयोग से रविवार को दोपहर 3 बजे श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जो फाफरिया हनुमान मंदिर से शुरू होगी ।
कार्यक्रम संयोजक संदीप देसाई ने बताया कि यात्रा फाफरिया हनुमान मंदिर से धर्म ध्वज के साथ शुरू होगी। यह हाई सेकेंडरी स्कूल, कुल्फी फैक्ट्री, रामदेव मंदिर होते हुए आगे बढ़ेगी। फिर पुराना पुनासा बस स्टैंड, पुराना भीलों का चौहट्टा, घांचीयो का चौहट्टा और पुराना महालक्ष्मी मंदिर से होकर जाएगी। विवेकानंद सर्किल से माघ चौक तक पहुंचेगी। विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रांत के कोषाध्यक्ष राव वचनसिंह ने बताया कि शाखा मैदान में विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा। इस दौरान 108 दीपों की महाआरती की जाएगी।
कार्यक्रम में महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। हर वर्ष रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा मोटरसाइकिल पर निकलती थी । लेकिन इस बार पैदल निकलेगी। शोभायात्रा में केसरिया साफा और श्वेत वस्त्र में नागरिक भाग लेंगे।
इसी के साथ रथ, डीजे बैंड, झांकी सहित हजारों लोग भाग लेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें