RBSE Result 2025 : राजस्थान बोर्ड का अब कभी भी आ सकता है रिजल्ट, 10th-12th के छात्रों का इंतजार होगा खत्म
![]() |
Rajasthan-Board-Result-2025 |
RBSE Result 2025 : राजस्थान बोर्ड का अब कभी भी आ सकता है रिजल्ट, 10th-12th के छात्रों का इंतजार होगा खत्म
जयपुर ( 17 मई 2025 ) RBSE Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद अब कभी भी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है, इसको लेकर बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है। छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे। सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट आएगा, जिसके बाद 10वीं का भी रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
सीबीएसई और कई स्टेट बोर्ड्स के रिजल्ट आ चुके हैं या लगातार आ रहे हैं। ऐसे में अब राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं, लेकिन नतीजे का इंतजार है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। अब लग रहा है कि यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं चलेगा और रिजल्ट किसी भी वक्त आ सकता है।
असल में, राजस्थान बोर्ड ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा गया है कि 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। पोस्ट में लिखा है, "राजस्थान बोर्ड: 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द, परिणाम को लेकर समिति की बैठक की जाएगी।" यानी संकेत साफ हैं कि 12वीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पहले आएगा और इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। फिलहाल 10वीं रिजल्ट को लेकर ऐसी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
एक बार रिजल्ट जारी हो जाए, इसके बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस साल कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?
इस साल RBSE 2025 की परीक्षाओं के लिए कुल 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10वीं के लिए 11,22,651 छात्र और 12वीं के लिए 8,66,270 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
मार्क्स अपलोडिंग के बाद जारी होगा रिजल्ट
साल 2025 में बोर्ड एग्जाम की सभी कक्षाओं में कुल 19 लाख 98 हजार 509 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। इसमें से 12वीं कक्षा में 8 लाख 90 हजार 664 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं के छात्रों की संख्या 10 लाख 95 हजार 488 है। सूत्रों से पता चला है कि 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए अपलोडिंग का काम शुरू कर दिया गया है।राजस्थान बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या
उच्च माध्यमिक – 890664माध्यमिक – 1095488
वरिष्ठ उपाध्याय – 3910
प्रवेशिका – 7321
कुल परीक्षार्थी – 1997383
कुल परीक्षा केन्द्र – 6188बता दें के प्रदेश भर के करीब 20 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2025 के रिजल्ज का इंतजार कर रहे हैं, अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार राजस्थान बोर्ड का एग्जाम 6 मई से शुरू होकर 9 मई तक चला था। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 12वीं कक्षा में आर्ट विषय का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत, कॉमर्स का 98.95 प्रतिशत और साइंस का 97.73 प्रतिशत रहा है।
RBSE Result 2025 कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करें।स्टेप 2- राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट शो होने लगेगा।
स्टेप 5- दिख रहे रिजल्ट की एक प्रति प्रिंट करके रखें।
SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, या हेवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट बार-बार क्रैश कर रहा है तो वे SMS से भी रिजल्ट देख सकते हैं। यहां 12वीं कक्षा के लिए SMS के जरिए अपना परिणाम चेक करने का तरीका बताया गया है।
Arts: RJ12ARoll Number → 5676750 या 56263
Science: RJ12SRoll Number → 5676750 या 56263
Commerce: RJ12CRoll Number → 5676750 या 56263
कुछ ही सेकेंड में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना रिजल्ट:
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
- "RBSE 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरें
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा
- भविष्य के लिए अपनी मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल लें
पिछले साल का ट्रेंड क्या कहता है?
RBSE ने पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 20 मई को दोपहर 12:15 बजे जारी किया था, जबकि 10वीं का रिजल्ट 29 मई को शाम 5 बजे आया था। इस बार भी इसी टाइमलाइन को फॉलो किए जाने की उम्मीद है। वहीं पास परसेंटेज की बात करें तो पिछले साल 12वीं का पास प्रतिशत 97.73% रहा था।
Rajasthan Board Result 2025: मार्कशीट में क्या-क्या होता है?
- परीक्षा का नाम
- बोर्ड का नाम
- छात्र का नाम
- छात्र की जन्म तिथि
- पिता का नाम
- मां का नाम
- रोल नंबर
- विषयों के नाम और उनके कोड
- परीक्षा में प्राप्त अंक (प्रैक्टिकल सहित)
- परीक्षा में प्राप्त ग्रेड
- योग्यता स्थिति (पास या फेल)
Rajasthan Board Result: 2024 में कैसा था रिजल्ट?
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 96.88 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 97.73 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 98.95 फीसदी था.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें