फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें -जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - Weekly review meeting concluded
जालौर ( 5 मई 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने स्वामित्व योजना, कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, अमृत 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, एन.एफ.एस.ए. की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
-------------------------------------------
सुदृढ़ पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें - Ensure proper drinking water and electricity supply
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं आमजन हेतु पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समर कंटीजेंसी प्लान के तहत जल परिवहन, ट्यूबवेल, हैंड पंप मरम्मत आदि कार्यों को पूर्ण करने की बात कही।
------------------------------------------
मिशन हरियालो राजस्थान का होगा आयोजन - Mission Hariyalo Rajasthan will be organized
जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए मिशन हरियालो राजस्थान का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों की समयबद्धता के साथ प्राप्ति सुनिश्चित करें।
--------------------------------------------
संपर्क पोर्टल पर परिवादों का त्वरित करें निस्तारण - Quick resolution of complaints on Sampark Portal
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुए प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र प्रजापति, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें