जिला कलक्टर ने पुलिस कंट्रोम रूम, अभय कमाण्ड सेन्टर व सोशल मीडिया सैल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - JALORE NEWS
![]() |
The-District-Collector-inspected-the-Police-Control-Room-Abhay-Command-Center-and-Social-Media-Cell-and-saw-the-arrangements |
जिला कलक्टर ने पुलिस कंट्रोम रूम, अभय कमाण्ड सेन्टर व सोशल मीडिया सैल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 1 मई 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को पुलिस कंट्रोम रूम, अभय कमाण्ड सेन्टर व सोशल मीडिया सैल का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पुलिस कंट्रोल रूम, अभय कमाण्ड सेन्टर व सोशल मीडिया सैल पहुँचकर सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जा रही निगरानी व्यवस्था का आवलोकन किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में राउण्ड दी क्लॉक की जा रही निगरानी का जायजा लेते हुए दर्ज सूचनाओं का अवलोकन किया तथा रिकॉर्ड संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों को अलर्ट रहते हुए राउण्ड दी क्लॉक कार्य करने की बात कही।
उन्होंने कन्ट्रोल रूम व अभय कमाण्ड सेन्टर पर प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों के सम्बध में जानकारी ली तथा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही अभय कमाण्ड के कैमरों से प्रभावी निगरानी के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने थानों पर वाहन 112 एवं 1090 पर सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने सोशल मीडिया सैल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन घटित घटना, अखबारो मे प्रकाशित न्यूज पर की जाने वाली कार्यवाही के विवरण का अवलोकन कर सोशल मीडिया कोई भी भाम्रक, भडकाऊ, आपत्तिजनक पोस्ट एवं प्रत्येक टिप्पणी पर निगरानी रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर विधिसम्मत कार्यवाही करने सम्बन्धी विशेष निर्देश प्रदान किए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें